Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 10 January 2020 in Hindi

Jan 10, 2020   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, January Current Affairs,

Q1. 9 जनवरी, 2020 को हरगोविंद खुराना की जयंती मनाई गयी, उन्हें किस वर्ष नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?

उत्तर - 1968


Q2. प्रथम अग्रिम अनुमानों के अनुसार 2019-20 में भारत की विकास दर कितना रहने का अनुमान है?

उत्तर - 5%


Q3. उत्तर-पूर्व प्राकृतिक गैस पाइपलाइन ग्रिड का क्रियान्वयन पांच भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों द्वारा किया जा रहा है, इस जॉइंट वेंचर फर्म का नाम क्या है?

उत्तर - इन्द्रधनुष गैस ग्रिड लिमिटेड (IGGL)


Q4. 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस के रूप में मनाया जाता है, महात्मा गाँधी दक्षिण अफ्रीका से भारत किस वर्ष लौटे थे?

उत्तर - 1915


Q5. हाल ही में किस बैंक ने RBBG (Residential Builder Finance with Buyer Guarantee) स्कीम की घोषणा की?

उत्तर - भारतीय स्टेट बैंक


Q6. हाल ही में राष्ट्रीय एंटी डोपिंग एजेंसी ने भारत की महिला भारतोलक सरबजीत कौर पर कितने वर्ष का प्रतिबन्ध लगा दिया है?

उत्तर - चार वर्ष


Q7. हाल ही हुए में एक नए अध्ययन में पूर्वी भारत और जिस देश के क्षेत्र में बहने वाली गंगा, ब्रह्मपुत्र और मेघना नदी के डेल्टा का जलस्तर इस सदी के अंत तक 1.4 मीटर तक बढ़ने का अनुमान लगाया है?

उत्तर - बांग्लादेश


Q8. सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन को अस्पतालों-शैक्षणिक संस्थानों में इंटरनेट सेवा तुरंत बहाल करने और सभी पाबंदियों को कितने दिन में समीक्षा करने का आदेश दिया है?

उत्तर - 7 दिन


Q9. अमेरिका के अटॉर्नी जनरल विलियम बर ने शिकागो के लिए जिन्हे जज के पद पर नियुक्त किया है तथा वे भारत के गोरखपुर से संबंध रखती है?

उत्तर - सामिया नसीम


Q10. वह राज्य जिसके मुख्यमंत्री ने हाल ही में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'अम्मा वोडी' की शुरुआत की?

उत्तर - आंध्र प्रदेश


Q11. विश्व हिंदी दिवस किस दिन मनाया जाता है?

उत्तर - 10 जनवरी


Q12. भारत में वर्ष 2020 का पहला चंद्रग्रहण किस दिन दिखाई देगा?

उत्तर - 10 जनवरी


Q13. हाल ही में घोषित मिताली राज की बायोपिक ‘शाबाश मिठू’ के निर्देशक कौन हैं?

उत्तर - राहुल ढोलकिया


Q14. मार्च 2020 में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय नौसेना कार्यक्रम ‘मिलन’ की मेजबानी कोनसा भारतीय शहर करेगा?

उत्तर - विशाखापत्तनम


Q15. सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में नाबालिग आरोपी के मामलों में कितने वर्ष से कम सज़ा प्राप्त केसों को जघन्य की बजाय गंभीर अपराध की श्रेणी में रखने के लिए आदेश दिया है?

उत्तर - 7


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles