Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 11 January 2020 in Hindi

Jan 11, 2020   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, January Current Affairs,

Q1. मार्च 2020 में किस शहर में अंतर्राष्ट्रीय नौसैनिक इवेंट ‘मिलन’ का आयोजन किया जाएगा?

उत्तर -  विशाखापत्तनम


Q2. मनमाड और भुसावल रेलवे स्टेशन में हाल ही में AI बेस्ड फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी को स्थापित किया गया, यह रेलवे स्टेशन किस राज्य में स्थित हैं?

उत्तर -  महाराष्ट्र


Q3. विश्व हिंदी दिवस कब मनाया जाता है?

उत्तर -  10 जनवरी


Q4. विश्व बैंक के अनुसार वित्त वर्ष 2020 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर कितनी रहेगी?

उत्तर -  5%


Q5. ‘हेनली पासपोर्ट सूचकांक 2020’ में भारतीय पासपोर्ट को कौन सा रैंक प्राप्त हुआ है?

उत्तर -  84वां


Q6. हाल ही में किस बैंक ने RBBG (Residential Builder Finance with Buyer Guarantee) स्कीम की घोषणा की?

उत्तर - भारतीय स्टेट बैंक


Q7. हाल ही हुए में एक नए अध्ययन में पूर्वी भारत और जिस देश के क्षेत्र में बहने वाली गंगा, ब्रह्मपुत्र और मेघना नदी के डेल्टा का जलस्तर इस सदी के अंत तक 1.4 मीटर तक बढ़ने का अनुमान लगाया है?

उत्तर - बांग्लादेश


Q8. हाल ही में घोषित मिताली राज की बायोपिक ‘शाबाश मिठू’ के निर्देशक कौन हैं?

उत्तर - राहुल ढोलकिया


Q9. निर्धन लोगों को निशुल्क चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए किस राज्य सरकार ने आरोग्यश्री योजना लांच की है?

उत्तर - आंध्र प्रदेश


Q10. सौरभ चौधरी ने 63वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग में कितने मीटर एयर पिस्टल इवेंट में स्वर्ण पदक जीता है?

उत्तर - 10 मीटर


Q11. सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 का दूसरा चरण हाल ही में शुरू हुआ, यह योजना किससे सम्बंधित है?

उत्तर - सार्वभौमिक टीकाकरण


Q12.किस भारतीय खिलाड़ी ने इंग्लैंड में हेस्टिंगस अंतरराष्ट्रीय शतरंज कांग्रेस का खिताब जीता?

उत्तर - पी. मंगेश चन्द्रन


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles