Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 14 January 2020 in Hindi

Jan 14, 2020   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, January Current Affairs,

Q1. प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में किस पोर्ट ट्रस्ट का नाम बदलकर ‘डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट’ किया है 

उत्तर- कलकत्ता पोर्ट ट्रस्ट


Q2. ईरान की एकमात्र महिला ओलंपिक पदक विजेता का क्या नाम है जिन्होंने हाल ही में देश छोड़ने की घोषणा की है

उत्तर- कीमिया अलीजादेह


Q3. हाल ही में कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट का नाम बदलकर क्या रखा गया है

उत्तर- श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट


Q4. किस क्रिकेटर को BCCI के पॉली उमरीगर अवार्ड से सम्मानित किया गया है

उत्तर- जसप्रीत बुमराह


Q5. भारत सरकार द्वारा देश में ड्रोन रखने वाले सभी लोगों से कितनी तारीख तक रजिस्ट्रेशन करा लेने के लिए कहा गया है

उत्तर- 31 जनवरी


Q6. वह राज्य जो हाल ही में नागरिकता (संशोधन) कानून (सीएए) को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने वाला पहला राज्य बन गया है

उत्तर- केरल


Q7. लाहौर हाईकोर्ट ने पाकिस्तान के किस पूर्व राष्ट्रपति को देशद्रोह का दोषी मानकर उन्हें मौत की सज़ा सुनाने वाली विशेष अदालत के गठन को 'असंवैधानिक' करार दिया है

उत्तर- परवेज़ मुशर्रफ


Q8. भारत में राष्ट्रीय युवा दिवस किस दिन मनाया जाता है

उत्तर- 12 जनवरी


Q9. हाल ही में किस देश के सुल्तान कबूस बिन सैद का 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया है

उत्तर- ओमान


Q10. वह देश जिसने घोषणा किया कि उसके द्वारा 'गलती से' और 'अनजाने में' एक यूक्रेनी बोइंग 737-800 विमान को निशाया बनाया गया है 

उत्तर- ईरान


Q11. ‘विश्व भविष्य उर्जा शिखर सम्मेलन 2020’ का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है

उत्तर- अबू धाबी


Q12. केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हाल ही में गोवा में ‘यशस्विनी’ नामक योजना लांच की, इसका उद्देश्य क्या है

उत्तर- महिला स्वयं सहायता समूहों को सहायता प्रदान करना


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles