Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 19-20 January 2020 in Hindi

Jan 20, 2020   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, January Current Affairs,

Q1. किस भारतीय उद्यमी को ऑस्ट्रेलिया के सर्वोच्च सम्मान ‘आर्डर ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया’ से सम्मानित किया गया?

उत्तर - किरण मजुमदार शॉ


Q2. ‘संशोधित राष्ट्रीय टीबी नियंत्रण’ कार्यक्रम का नाम बदलकर क्या रखा गया है?

उत्तर – राष्ट्रीय ट्यूबरक्लोसिस समाप्ति कार्यक्रम


Q3. किस भारतीय महिला पहलवान ने हाल ही में रोम रैंकिंग सीरीज 2020 इवेंट में स्वर्ण पदक जीता है?

उत्तर - विनेश फोगाट


Q4. हाल ही में सुर्ख़ियों में रही जेड मोड़ सुरंग का निर्माण किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में किया जायेगा?

उत्तर - जम्मू-कश्मीर


Q5. हाल ही में बापू नाडकर्णी का मुंबई में निधन हो गया, वे किस खेल से जुड़े हुए थे?

उत्तर - क्रिकेट


Q6. भारतीय तीरंदाजी संघ (एएआई) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया?

उत्तर - अर्जुन मुंडा


Q7. प्रधानमंत्री के किस पूर्व प्रधान सचिव को नेहरू मेमोरियल संग्रहालय एवं पुस्तकालय (एनएमएमएल) की कार्यकारी परिषद का अध्यक्ष बनाया गया है?

उत्तर - नृपेंद्र मिश्रा


Q8. भारतीय सेना के उप-प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है?

उत्तर - लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी 


Q9. हाल ही में से किस भारतीय उद्यमी को ऑस्ट्रेलिया के सर्वोच्च सम्मान ‘आर्डर ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया’ से सम्मानित किया गया?

उत्तर - किरण मजूमदार शॉ


Q10. भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने रोम रैंकिंग सीरीज में 53 किलोग्राम भार वर्ग में कौन सा पदक जीता है?

उत्तर - स्वर्ण पदक


Q11. हाल ही में विश्व बैंक ने असम अंतर्देशीय जल परिवहन परियोजना (Assam Inland Water Transport) के लिये कितने करोड़ रुपए के ऋण को मंज़ूरी दे दी है?

उत्तर - 630 करोड़ रुपए


Q12. कौनसी राज्य सरकार, राज्य में पहला जैव प्रौद्योगिकी पार्क (Biotechnology Park) की स्थापना हेतु योजना बना रही है?

उत्तर - राजस्थान सरकार


Q13. किस देश के प्रधानमंत्री ओलेक्सीय होंचारुक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?

उत्तर - यूक्रेन


Q14. किस देश ने हाल ही में K-4 परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है?

उत्तर - भारत


More. Current Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles