Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 23 January 2020 in Hindi

Jan 23, 2020   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, January Current Affairs,

Q1. ग्रीनपीस इंडिया की हालिया रिपोर्ट के अनुसार भारत का सबसे प्रदूषित शहर कौन सा है?

उत्तर - झरिया


Q2. बच्चों को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार किस मंत्रालय/संगठन द्वारा प्रदान किये जाते हैं?

उत्तर – भारतीय बाल कल्याण परिषद्


Q3. सेवा निवृत्त आईएएस अधिकारी युधवीर सिंह मलिक को किस संकटग्रस्त फर्म का चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया है?

उत्तर - यूनीटेक


Q4. निजी क्षेत्र के किस बैंक ने एटीएम से ‘कार्ड लेस कैश निकासी’ सुविधा शुरू की है?

उत्तर - आईसीआईसीआई बैंक


Q5. हाल ही में गठित ‘राष्ट्रीय स्टार्टअप सलाहकार परिषद्’ के अध्यक्ष कौन होंगे?

उत्तर - वाणिज्य व उद्योग मंत्री


Q6. हाल ही में जारी वैश्विक लोकतंत्र सूचकांक में भारत को कौन सा स्थान मिला है?

उत्तर - 51


Q7. किस दिन प्रत्येक वर्ष सुभाष चंद्र बोस जयंती मनाई जाती है?

उत्तर - 23 जनवरी


Q8. हाल ही में किस देश ने दक्षिण एशिया क्षेत्र में पहली बार ई-पासपोर्ट सुविधा आरंभ की?

उत्तर - बांग्लादेश


Q9. केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में केंद्रीय सूची में अन्य पिछड़ा-वर्ग के भीतर जातियों के उप-वर्गीकरण की जांच के लिए गठित आयोग के कार्यकाल को कितना समय बढ़ाने को मंजूरी दी है?

उत्तर - 6 माह


Q10. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने किस देश में 22 जनवरी 2020 को महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय कन्वेशन सेंटर का उद्घाटन किया?

उत्तर - नाइजीरिया


Q11. किस देश ने हाल ही में ओजोन को नुकसान पहुंचाने वाले रसायन हाइड्रो क्लोरो फ्लोरो कार्बन (एचसीएफसी 141बी) को चरणबद्ध तरीके से समाप्त किया?

उत्तर - भारत


Q12. दक्षिण अमेरिका के किस देश को हाल ही में G-77 समूह की अध्यक्षता दी गयी है?

उत्तर - गुयाना


Q13. हाल ही में किस संस्था द्वारा वैश्विक गरीबी उन्मूलन पर ध्यान केंद्रित करने हेतु ‘टाइम टू केयर’ नामक रिपोर्ट का प्रकाशन किया गया है?

उत्तर - ऑक्सफैम


Q14. हाल ही में वैज्ञानिकों ने किस देश के मच्छरों में पाए गए एक नए वायरस को यादा यादा वायरस (Yada Yada Virus) का नाम दिया है?

उत्तर - ऑस्ट्रेलिया 


Q15. हाल ही में जारी वैश्विक प्रतिभा प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक में भारत किस स्थान पर है?

उत्तर - 72


More. Current Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles