Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 28 January 2020 in Hindi

Jan 28, 2020   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, January Current Affairs,

Q1 .हाल ही में किस महान भारतीय खिलाड़ी को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया?

उत्तर - एम.सी. मैरीकोम


Q2. हाल ही में राष्ट्रीय पर्यटन सम्मेलन 2020 का आयोजन किस शहर में किया गया?

उत्तर - कोणार्क


Q3. भारत पर्व 2020 का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है?

उत्तर - नई दिल्ली


Q4. ‘शिव भोजन योजना’ को हाल ही में किस राज्य ने लांच किया?

उत्तर - महाराष्ट्र


Q5. हाल ही में कोबी ब्रायंट का निधन हुआ, वे किस क्षेत्र से जुड़े हुए थे?

उत्तर - बास्केटबॉल


Q6. विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वायरस से अब तक कितने देश प्रभावित हो चुके हैं?

उत्तर - 10


Q7. कोरोना वायरस सबसे पहले किस देश में पाया गया था?

उत्तर - चीन


Q8. भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस से सहायता के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर बताएं.?

उत्तर - 011-23978046


Q9. केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण कार्य में तेज़ी लाने के लिए किस नाम से पोर्टल की शुरुआत की है?

उत्तर - GATI


Q10. किसने हाल ही में नेपाल की संसद के निचले सदन, प्रतिनिधि सभा के अध्येक्ष का पदभार ग्रहण किया?

उत्तर - अग्नि प्रसाद


Q11. 28 जनवरी 2020 को किस स्वतंत्रता सेनानी का जन्मदिवस मनाया गया?

उत्तर - लाला लाजपत राय


Q12. भारत की पहली जलमग्न मेट्रो किस राज्य में तैयार की जा रही है?

उत्तर - कोलकाता


Q13. हाल ही में रेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा किस वर्ष तक भारतीय रेल के 100% विद्युतीकरण हो जाने की घोषणा की गई है?

उत्तर - 2024


Q14. किस दिन प्रत्येक वर्ष अंतर्राष्ट्रीय होलोकॉस्ट स्मरण दिवस (International Holocaust Remembrance Day) मनाया जाता है?

उत्तर - 27 जनवरी


More. Current Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles