Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 01 February 2020 in Hindi

Feb 01, 2020   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, February Current Affairs,

Q1. भारत द्वारा सम्प्रीती अभ्यास का आयोजन किस देश के साथ किया जाता है?

उत्तर - बांग्लादेश


Q2. 30 जनवरी को शहीद दिवस मनाया जाता है, इस दिवस के द्वारा किस महापुरुष को श्रद्धांजली दी जाती है?

उत्तर - महात्मा गाँधी


Q3. 2019-20 PEN गौरी लंकेश पुरस्कार के लिए किस पत्रकार को चुना गया है?

उत्तर - युसूफ जमील


Q4. हाल ही में FICCI द्वारा जारी Economic Outlook Survey के मुताबिक 2019-20 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर कितना रहने का अनुमान लगाया गया है?

उत्तर - 5%


Q5. केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर व सीमा शुल्क बोर्ड का नया चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है?

उत्तर - एम. अजीत कुमार


Q6. आम बजट 2020-21 के तहत कितनी वार्षिक आय तक इनकम टैक्स माफ़ कर दिया गया है?

उत्तर - 5 लाख रुपये


Q7. लोकसभा में 1 फरवरी 2020 को पेश किये गये बजट के तहत लद्दाख में विकास कार्यों हेतु कितना बजट आवंटित किये जाने की घोषणा की गई है?

उत्तर - 5958 करोड़ रुपये


Q8. बजट 2020 में भारत में मौजूद कितने पौराणिक स्थलों को पर्यटन स्थलों के रूप में विकसित किये जाने की बात कही गई है?

उत्तर - पांच 


Q9. बजट 2020 में महिला-बाल विकास क्षेत्र में पोषण के लिए कितनी राशि आवंटित की गई है?

उत्तर - 35,000 करोड़ रुपये


Q10. केंद्र सरकार द्वारा बजट 2020 में क्वांटम टेक्नोलॉजी के लिए कितना बजट आवंटित किया गया है?

उत्तर - 8000 करोड़ रुपये


Q11. वित्त मंत्री के बजट भाषण के अनुसार किस वर्ष तक भारत को टीबी मुक्त बनाने की घोषणा की गई है?

उत्तर - 2025 


Q12.  बजट 2020 में शिक्षा क्षेत्र के लिए कितने रुपये की राशि आवंटित की गई है?

उत्तर - 99,300 करोड़ रुपये


Q13. बजट 2020 के भाषण में वित्त मंत्री द्वारा किसानों को अपनी फसल जल्द से जल्द बाज़ार में पहुंचाने के लिए किस नाम से नई योजना आरंभ किये जाने की घोषणा की गई है?

उत्तर - कृषि उड़ान योजना


Q14. बजट 2020 के अनुसार कितने लंबे ट्रेन रूट को इलेक्ट्रॉनिक बनाए जाने की घोषणा की गई है?

उत्तर - 24000 किमी


Q15. बजट 2020 के अनुसार किस संस्थान में सरकार के एक हिस्से को बेचे जाने की घोषणा की गई है?

उत्तर - LIC


More. Current Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles