Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 04 February 2020 in Hindi

Feb 04, 2020   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, February Current Affairs,

Q1. हाल ही में संपन्न ऑस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट 2020 में पुरुष एकल वर्ग का खिताब किस खिलाड़ी ने जीता?

उत्तर - नोवाक जोकोविच


Q2. प्रमोद अग्रवाल को हाल ही में किस सार्वजनिक उद्यम का चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया?

उत्तर - कोल इंडिया लिमिटेड


Q3. श्रीलंका में भारत का उच्चायुक्त किसे नियुक्त किया गया है?

उत्तर - गोपाल बागले


Q4. विश्व आर्द्र्भूमि दिवस कब मनाया जाता है?

उत्तर - 2 फरवरी


Q5. स्कूली छात्रों के लिए ‘युविका’ नामक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किस संगठन द्वारा किया जाता है?

उत्तर - इसरो


Q6. हाल ही में केंद्र सरकार ने नगालैंड में भारत,अमेरिका और किस देश के शोधकर्त्ताओं द्वारा चमगादड़ और मनुष्यों पर किये गए इबोला जैसे घातक वायरस संबंधी एंटीबॉडीज़ के प्रसार से संबंधित शोध की जाँच के आदेश दिये हैं?

उत्तर - चीन


Q7. वरिष्ठ राजनयिक गोपाल बागले को हाल ही में किस देश में भारत का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया?

उत्तर - श्रीलंका


Q8. केंद्र सरकार 2020-21 के बजट में हरित ऊर्जा उपकरणों के आयात पर कितने प्रतिशत शुल्क लगाया है?

उत्तर - 20 प्रतिशत


Q9. किस दिन विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है?

उत्तर - 04 फरवरी


Q10. भारत और बांग्लादेश के मध्य 03 फरवरी 2020 से किस नाम से संयुक्त सैन्य अभ्यास आरंभ हुआ है?

उत्तर - संप्रीति-IX


Q11. किस संस्थान ने हाल ही में ‘युवा विज्ञानी कार्यक्रम’ (युविका) के दूसरे सत्र का आरंभ

उत्तर - ISRO


Q12. कोरोना वायरस के मामलों की पुष्टि के बाद भारत के किस राज्य द्वारा ‘राजकीय आपदा’ की घोषणा की गई है?

उत्तर - केरल


Q13. हाल ही में किस देश में 80 ट्रिलियन घनफुट प्राकृतिक गैस का विशाल भंडार मिला है?

उत्तर - यूएई


More. Current Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles