Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 19-20 February 2020 in Hindi

Feb 20, 2020   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, February Current Affairs,

Q1. ‘साइल हेल्थ कार्ड’ स्कीम को किस वर्ष लांच किया गया था

उत्तर- 2015


Q2. किसे हाल ही में मुख्य सूचना आयुक्त (सीआइसी) नियुक्त किया गया है

उत्तर- बिमल जुल्का


Q3. भगवान श्री राम से जुड़े पर्यटन स्थलों की सैर कराने के लिए किस नाम से विशेष ट्रेन की शुरुआत की गई है

उत्तर- श्री रामायण एक्सप्रेस


Q4. राम मंदिर ट्रस्ट का अध्यक्ष किसे बनाया गया है

उत्तर- महंत नृत्य गोपाल दास


Q5. रक्षा अध्ययन व विश्लेषण संस्थान (IDSA) का नाम किस केन्द्रीय मंत्री के नाम पर रखा गया है

उत्तर- मनोहर पर्रिकर


Q6. सुप्रीम कोर्ट ने 19 फरवरी 2020 को किस राज्य सरकार को अवैध रेत खनन पर तुरंत रोक लगाने का निर्देश जारी किया है

उत्तर- राजस्थान


Q7. हाल ही में किस संस्थान का नाम स्वर्गीय मनोहर पार्रिकर के नाम पर रखा गया है

उत्तर- रक्षा अध्ययन और विश्लेषण संस्थान


Q8. इथोनोलॉज (Ethnologue) के अनुसार वह भाषा जो विश्व की तीसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है

उत्तर- हिंदी


Q9. महान मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती किस दिन मनाई जाती ह

उत्तर- 19 फरवरी


Q10. युवा उद्यमिता विकास अभियान और चीफ मिनिस्टर अपरेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम किस राज्य की योजनायें हैं?

उत्तर- उत्तर प्रदेश


Q11. केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में तीन दिवसीय विशाल पक्षी गणना के दौरान पक्षियों की कितने नई प्रजातियाँ पाई गई है

उत्तर- दो


Q12. हाल ही में किस राज्य में छिपकली की एक नई प्रजाति अर्बन बेंट- टोऐड गेको (Urban Bent-Toed Gecko) की खोज की गई है 

उत्तर- असम


More. Current Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles