Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 27 February 2020 in Hindi

Feb 27, 2020   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, February Current Affairs,

Q1. किस केन्द्रीय मंत्रालय ने हाल ही में 5G हैकाथॉन लांच की है?

उत्तर- दूरसंचार विभाग


Q2. किस सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई (PSU) ने टीएचडीसी इंडिया और नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NEEPCO) में सरकार की पूरी हिस्सेदारी खरीदने का निर्णय लिया है?

उत्तर- NTPC लिमिटेड


Q3. भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद् (ICAR) द्वारा ‘अंतर्राष्ट्रीय केला सम्मेलन’ का आयोजन किस शहर में किया है?

उत्तर- तिरुचिरापल्ली


Q4. भारत द्वारा 2022 में किस शहर में राष्ट्रमंडल निशानेबाजी और तीरंदाजी चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा

उत्तर- चंडीगढ़


Q5. मेलानिया ट्रंप द्वारा दिल्ली के सरकारी स्कूलों में किस शिक्षा प्रणाली को देखने के लिए विशेष दौरा किया गया है

उत्तर- हैपीनेस क्लास


Q6. वह देश जिसमें 2003 से नज़रबंद बौद्ध भिक्षु थिक क्वांग डुक का हाल ही में निधन हो गया है

उत्तर- वियतनाम


Q7. वह राज्य सरकार जिसने कॉलेज के छात्रों को वित्तीय सहायता देने हेतु ‘जगन्ना वसाठी दीवेना’ योजना आरंभ की है 

उत्तर- आंध्र प्रदेश


Q8. किसे हाल ही में दिल्ली विधानसभा का स्पीकर चुना गया है

उत्तर- राम निवास गोयल


Q9. किसे हाल ही में नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कारपोरेशन का चेयरमैन और प्रबंध निदेशक चुना गया है

उत्तर- अभय कुमार सिंह 


Q10. किस देश ने चेन्नई में भारतीय तटरक्षक और सीमा शुल्क कर्मियों के लिए ‘वेसल खोज तकनीक’ पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया है?

उत्तर- ऑस्ट्रेलिया


Q11. हाल ही में सुर्ख़ियों में रहा विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम किस देश में स्थित है?

उत्तर- भारत


Q12. फिल्म ‘हिडन फिगर्स’ से प्रसिद्ध हुई नासा की गणितज्ञ का नाम क्या है? जिनका 101 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है 

उत्तर- कैथरीन जॉनसन


More. Current Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles