Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 29 February 2020 in Hindi

Feb 29, 2020   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, February Current Affairs,

Q1. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस किस दिन मनाया जाता है

उत्तर- 28 फरवरी


Q2. किस कंपनी के स्मार्टफोन द्वारा विश्व में पहली बार इसरो का बनाया गया नेविगेशन सिस्टम ‘NavIC’ इस्तेमाल किये जाने की घोषणा की गई है

उत्तर- रियलमी


Q3. ओएनजीसी और एचपीएल ने किस कंपनी में 34.56 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है

उत्तर- पेट्रोनेट MHB


Q4. वह देश जिसने पाकिस्तान को टिड्डी दल हमले से बचाने के लिए ‘बतख-दल’ भेजने की घोषणा की है

उत्तर- चीन


Q5. रितेश अग्रवाल, जिन्हें हाल ही में दुनिया के दूसरे सबसे युवा अरबपति के रूप में नामित किया गया, किस भारतीय स्टार्ट-अप कंपनी के संस्थापक हैं?

उत्तर- ओयो होटल्स


Q6. हाल ही में किस राज्य ने जाति आधारित जनगणना करने के लिए प्रस्ताव पारित किया है?

उत्तर- बिहार


Q7. 2020 तक, भारत में कितनी भाषाओं को ‘शास्त्रीय भाषा’ (Classical Language) का दर्जा दिया गया है?

उत्तर- 6 


Q8. ‘राष्ट्रीय विज्ञान दिवस’ 2020 की थीम क्या है?

उत्तर- विज्ञान में महिलाएँ


Q9. हाल ही में किस भुगतान बैंक ने दो करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा पार किया है?

उत्तर- इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक


Q10. हाल ही में किसे दिल्ली पुलिस का नया कमिश्नर बनाये जाने की घोषणा की गई है

उत्तर- एस एन श्रीवास्तव


Q11. हाल ही में किस देश में तेल अवीव विश्वविद्यालय के शोधकर्त्ताओं ने एक अवायवीय श्वसन करने वाले जीव हेनेगुया सालमिनिकोला की खोज की है 

उत्तर- इजराइल


Q12. वह उच्च न्यायालय जिसने विभिन्न कॉलेजों और स्कूलों के प्रबंधन द्वारा दायर याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कॉलेज एवं स्कूल परिसर में सभी प्रकार के राजनीतिक आंदोलनों पर प्रतिबंध लगा दिया है

उत्तर- केरल उच्च न्यायालय


More. Current Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles