Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 03 March 2020 in Hindi

Mar 03, 2020   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, March Current Affairs,

Q1. खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2020 का विजेता कौन सा विश्वविद्यालय रहा है?

उत्तर- पंजाब यूनिवर्सिटी


Q2. किस राष्ट्रीय अभ्यारण्य को हाल ही में इको-सेंसिटिव ज़ोन घोषित किया गया है

उत्तर- राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण्य


Q3. केंद्र सरकार द्वारा दिव्यांग कारीगरों और उद्यमियों के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए किस नाम से एक उत्सव का आयोजन किया गया है 

उत्तर- एकम उत्सव


Q4. भारतीय पुरुष हॉकी टीम को हाल ही में जारी FIH रैंकिंग में जो स्थान मिला है

उत्तर- चौथा


Q5. राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने हाल ही में किस भारतीय मुक्केबाज पर लगाया गया एक साल का प्रतिबंध हटा दिया है

उत्तर- सुमित सांगवान


Q6. विश्व भर में शून्य भेदभाव दिवस ’कब मनाया जाता है?

उत्तर- 1 मार्च


Q7. मुहीदीन यासिन ने हाल ही में किस देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है?

उत्तर- मलेशिया


Q8. रक्षा और सामरिक अध्ययन विभाग में प्रस्तावित ‘चेयर ऑफ एक्सीलेंस’ का नाम किस भारतीय एयर चीफ मार्शल के नाम पर रखा गया है?

उत्तर- अर्जन सिंह


Q9. हाल ही में गर्भवती महिलाओं और किशोरियों को पोषण संबंधी सहायता प्रदान करने के लिए कौन सी योजना शुरू की गयी है?

उत्तर- सुपोषित माँ अभियान


Q10. श्रीलंका के किस पूर्व प्रधानमंत्री के नेतृत्वन में 02 मार्च 2020 को यूनाईटेड पीपुल फोर्स के नाम से एक नये राजनीतिक गठबंधन की घोषणा की गयी है  

उत्तर- सजित प्रेमदासा


Q11. विश्व वन्यजीव दिवस किस दिन मनाया जाता है

उत्तर- 03 मार्च


Q12. न्यूज़ीलैंड के किस गेंदबाज ने भारत के कप्तान विराट कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 बार आउट करने वाले पहले गेंदबाज़ बन गए हैं

उत्तर- टिम साउथी


More. Current Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles