Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 05 March 2020 in Hindi

Mar 05, 2020   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, March Current Affairs,

Q1. बीसीसीआई की सलाहकार समिति ने हाल ही में किसे टीम इंडिया का मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया है?

उत्तर- सुनील जोशी


Q2. उत्तराखंड सरकार द्वारा किस क्षेत्र को राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया गया है?

उत्तर- गैरसैंण


Q3. कौन सा देश विश्व में निशुल्क सार्वजनिक परिवहन की सुविधा प्रदान करने वाला पहला देश बन गया है?

उत्तर- लक्समबर्ग


Q4. किस दिन भारत में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया जाता है?

उत्तर- 04 मार्च


Q5. किसे तुर्की में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया है?

उत्तर- संजय कुमार पांडा


Q6. हाल ही में किस खिलाड़ी ने 500 टी-20 मैच खेलने वाले इतिहास के पहले क्रिकेटर बने है?

उत्तर- किरोन पोलार्ड


Q7. राजीव कुमार के बाद भारत का नया वित्त सचिव किसे नियुक्त किया गया है?

उत्तर -अजय भूषण पांडे


Q8. लोकपाल को कितने समय के भीतर लोक सेवकों के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत का निपटारा करना होगा है?

उत्तर- 30 दिन


Q9. 1 मार्च से 7 मार्च के सप्ताह को पूरे देश में किस सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है?

उत्तर- जन औषधि सप्ताह


Q10. हाल ही में किस देश ने मार्च 2020 के महीने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता ग्रहण की है?

उत्तर- चीन


Q11. सहकारी बैंकों को विनियमित करने के लिए आरबीआई को अधिक अधिकार प्रदान करने के लिए किस अधिनियम में संशोधन किया जायेगा?

उत्तर- बैंकिंग विनियमन अधिनियम


Q12. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अनुसार केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कितने सरकारी बैंकों के विलय से 4 बैंक बनाने को मंज़ूरी दे दी है?

उत्तर- 10


More. Current Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles