Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 06 March 2020 in Hindi

Mar 06, 2020   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, March Current Affairs,

Q1. किस अंतरराष्ट्रीय पत्रिका द्वारा इंदिरा गाँधी को ‘100 वुमन ऑफ़ इयर’ सूची में शामिल किया गया है

उत्तर- टाइम पत्रिका


Q2. नासा द्वारा जुलाई 2020 में निर्धारित मंगल मिशन के लिए बनाये गये रोवर का यह नाम रखा गया है

उत्तर- Perseverance


Q3. वैज्ञानिकों द्वारा किये गये शोध के अनुसार किस पौधे से जुड़े एंडोफाइटिकैक्टिनो (Endophyticactino) बैक्टीरिया इन पौधों के विकास तथा कवकनाशी गतिविधियों को बढ़ावा देते हैं

उत्तर- चाय के पौधे


Q4. गूगल ने किस भारतीय शहर में 2021 तक अपना अगला क्लाउड क्षेत्र खोलने की घोषणा की है

उत्तर- दिल्ली


Q5. बांग्लादेश बौद्ध क्रिस्टी प्रचार संघ के प्रमुख का यह नाम था जिनका हाल ही में निधन हो गया है

उत्तर- शुद्धानंद महात्रो


Q6. आरबीआई ने हाल ही में नकदी संकट से जूझ रहे निजी क्षेत्र के किस बैंक पर रोक लगाते हुए उसके निदेशक मंडल को भंग कर दिया है

उत्तर- यस बैंक


Q7. हाल ही में किस देश ने इज़राइल-फिलिस्तीन विवाद को लेकर अपने रुख पर कायम रहते हुए संयुक्त राष्ट्र में फिलिस्तीन के पक्ष में मतदान किया है 

उत्तर- भारत


Q8. हाल ही में QS वर्ल्ड रैंकिंग में भारत के किस इंजीनियरिंग कॉलेज ने सर्वोच्च रैंक प्राप्त की है?

उत्तर- आईआईटी मुंबई


Q9. 10 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रस्तावित एकीकरण के बाद, भारत में सरकारी स्वामित्व वाले बैंकों की कुल संख्या कितनी रह जायेगी?

उत्तर- 12 


Q10. हाल ही में ‘प्रत्यक्ष कर विवाद से विश्वास बिल 2020’ के अनुसार करदाताओं को कब तक देय कर का भुगतान करना होगा?

उत्तर- 31 मार्च, 2020 


Q11.  किस वैश्विक संस्था ने कोरोनावायरस (COVID-19) के प्रकोप से निपटने के लिए 12 बिलियन डॉलर की सहायता की घोषणा की है?

उत्तर- विश्व बैंक


Q12. हाल ही में सुर्ख़ियों में रहे यवोन फेरेल और शेली मैकनामारा को किस वैश्विक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

उत्तर- प्रित्जकर पुरस्कार


More. Current Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles