Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 10-11 March 2020 in Hindi

Mar 11, 2020   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, March Current Affairs,

Q1. हाल ही में किस राज्य ने ‘I am also digital’ नामक एक डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम शुरू किया है?

उत्तर- केरल


Q2. मुकेश अंबानी की कंपनी के शेयरों में आई गिरावट के बाद जो-एशिया का सबसे अमीर व्यक्ति बन गया है

उत्तर- जैक मा


Q3. किस राज्य ने कोरोनावायरस के कारण 31 मार्च तक सभी सिनेमा थिएटर बंद रखने का फैसला किया है

उत्तर- केरल


Q4. भारत में किस दिन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का स्थापना दिवस मनाया जाता है

उत्तर- 10 मार्च


Q5. पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए किस नाम से मोबाइल एप्प लॉन्च किया है

उत्तर- COVA पंजाब


Q6. हाल ही में पुनर्निर्मित पशु परिवहन स्मारक का उद्घाटन भारतीय सेना ने किस शहर में किया है?

उत्तर- बंगलुरु


Q7. हाल ही में प्रकाशित पुस्तक ‘एडवेंचर्स ऑफ ए डेयरडेविल डेमोक्रेट’ किस पूर्व मुख्यमंत्री से सम्बंधित है?

उत्तर- बीजू पटनायक


Q8. हाल ही में सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफिस (SFIO) के लिए एक जांच पुस्तिका तैयार करने के लिए किसकी अध्यक्षता में उच्च-स्तरीय पैनल का गठन किया गया है?

उत्तर- इंजेती श्रीनिवास


Q9. अवनी चतुर्वेदी, भावना कंठ और मोहना सिंह जीतरवाल, जिन्हें हाल ही में नारी शक्ति पुरस्कार पुरस्कार मिला है, किस व्यवसाय से जुड़ी हैं?

उत्तर- फाइटर पायलट


Q10. भारत में अमेरिका के राजदूत केन जस्टर ने हाल ही में किस क्षेत्र में मौजूद क़ुतुब शाही मकबरों के जीर्णोद्धार के लिए वित्तीय सहायता को मंजूरी प्रदान की है

उत्तर- हैदराबाद


Q11. हाल ही में किस भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने पहला बीबीसी इंडिया 'स्पोर्ट्स वुमन ऑफ द इयर' अवॉर्ड जीत लिया है

उत्तर- पी.वी. सिंधु


Q12. किस राज्य सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे क्षेत्रों से शहरी केंद्रों की ओर जनसंख्या के पलायन को रोकने हेतु केंद्र सरकार से ‘पायलट विकास परियोजनाओं’ की मांग की है

उत्तर- अरुणाचल प्रदेश


Q13. केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा ‘महिला उद्यमी सशक्तीकरण सम्मेलन-2020’ का आयोजन जिस शहर में किया गया है 

उत्तर- नई दिल्ली


More. Current Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles