Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 14 March 2020 in Hindi

Mar 14, 2020   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, March Current Affairs,

Q1. भारतीय तटरक्षक बल की प्रथम महिला उप-महानिरीक्षक हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है 

उत्तर- नूपुर कुलश्रेष्ठ


Q2. किस राज्य सरकार ने स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के बारे में लोगों को सूचित करने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ‘आरोग्य मित्र’ की नियुक्ति करने का निर्णय लिया है?

उत्तर- उत्तर प्रदेश


Q3. आरबीआई की नोटिफिकेशन के अनुसार अप्रैल से दिसम्बर 2019-20 तक चालू खाता घाटा (GDP के प्रतिशत के संदर्भ में) कितना है?

उत्तर- 1%


Q4. राज्य सभा ने खनिज कानून (संशोधन) बिल, 2020 पारित किया, इसके द्वारा किस खनिज के खनन का व्यवसायीकरण करने का प्रस्ताव है?

उत्तर- कोयला


Q5. भारतीय रिज़र्व बैंक की पुनर्निर्माण योजना के अनुसार किस बैंक द्वारा यस बैंक में 7250 करोड़ का निवेश किया जाएगा है?

उत्तर- भारतीय स्टेट बैंक


Q6. अमेरिकी कांग्रेस ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को किस देश पर हमला करने से रोकने के लिए एक प्रस्ताव को मंजूरी दी है?

उत्तर- ईरान


Q7. वह राज्य जिसने विश्व बैंक के साथ राज्य में जल प्रबंधन और कृषि व्यवस्था के लिए 80 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं

उत्तर- हिमाचल प्रदेश


Q8. विश्व निद्रा दिवस 2020 किस दिन मनाया जा रहा है

उत्तर- 13 मार्च


Q9. फेसबुक ने किस नाम से भारत में सीएसआर पहल की शुरुआत की है

उत्तर- प्रगति


Q10. किस राज्य में कोकून उत्पादन के मलबरी डिज़ीज़ की चपेट में आने के बावजूद यह स्वदेशी रेशम की बढ़ती मांग को पूरा करने हेतु पर्याप्त मात्रा में समय पर उपलब्ध है

उत्तर- कर्नाटक


Q11. हाल ही में किस संस्था ने कोरोनोवायरस के प्रभाव से निपटने हेतु विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के सहयोग से ‘COVID एक्शन प्लेटफॉर्म’ लॉन्च किया है

उत्तर- विश्व आर्थिक मंच (WEF)


Q12. राष्ट्रीय 6-रेड स्नूकर चैंपियनशिप का खिताब हाल ही में किसने जीता है

उत्तर- पंकज आडवाणी


More. Current Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles