Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 15-16 March 2020 in Hindi

Mar 16, 2020   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, March Current Affairs,

Q1. भारतीय रिज़र्व बैंक की हालिया अधिसूचना के अनुसार, शहरी सहकारी बैंकों (यूसीबी) के लिए, एकल उधारकर्ता को ऋण देने की सीमा क्या है?

उत्तर- 15%


Q2. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने RoDTEP योजना को मंजूरी दी, जो MEIS (Merchandise Export Incentive Scheme) का स्थान लेगी। RoDTEP का पूर्ण स्वरुप क्या है?

उत्तर- Remission of Duties or Taxes on Export Products


Q3. वह दिन जब प्रत्येक वर्ष विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जाता है 

उत्तर- 15 मार्च


Q4. वह देश जिसकी पहल से सार्क देशों द्वारा कोरोना वायरस से निपटने के लिए संयुक्त रणनीति बनाये जाने की घोषणा की गई है

उत्तर- भारत


Q5. वह कंपनी जिसने भारत में DigiPivot नामक सेवा की शुरुआत की है

उत्तर- गूगल


Q6. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी पोर्टल किसके माध्यम से पारदर्शी तरीके से भूमि अधिग्रहण हो सकेगा

उत्तर- भूमि राशि


Q7. सरकार ने किस अधिनियम के तहत फेस मास्क और हैंड सैनिटाइज़र को आवश्यक वस्तुओं के रूप में घोषित किया है?

उत्तर- आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 


Q8. वह टीम जिसने हाल ही में रणजी ट्रॉफी खिताब जीत लिया है

उत्तर- सौराष्ट्र


Q9. भारत का वह राज्य जिसने सबसे पहले राष्ट्रीय बायो फ्यूल पॉलिसी लागू किया है

उत्तर- राजस्थान


Q10. वह यूनिवर्सिटी जिसके द्वारा किये गये शोध में कहा गया है कि जो प्रजातियाँ आजीविका के लिए हिम आवरण पर निर्भर रहती हैं, उन्हें ग्लोबल वार्मिंग के कारण निकट भविष्य में संकट का सामना करना पड़ सकता है

उत्तर- लिनई यूनिवर्सिटी (चीन)


Q11. महाराष्ट्र मंत्रिमंडल द्वारा मुंबई सेंट्रल का नाम परिवर्तित करके यह रखे जाने को मंजूरी दी गई है

उत्तर- नाना जगन्नाथ शंकर सेठ टर्मिनल


Q12. ग्रीन हाइवेज प्रोजेक्ट में कुल लागत का कितना प्रतिशत राजमार्ग रोपण और उसके रखरखाव के लिए खर्च किया जाता है?
उत्तर -1%


More. Current Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles