Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 15 april 2020 in Hindi

Apr 15, 2020   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, April Current Affairs,

डॉ बीआर अंबेडकर-

डॉ बीआर अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को मनाया जाता है | यह दिन स्वतंत्र भारत के निर्माण में उनके अनगिनत योगदानों को याद करता है | अंबेडकर जयंती को भीम जयंती भी कहा जाता है, भारतीय संविधान के निर्माता बीआर अंबेडकर का जन्म मध्य प्रदेश के महू में 14 अप्रैल 1891 को हुआ था | बीआर अंबेडकर ने न सिर्फ संविधान का निर्माण किया बल्कि देश की सबसे बड़ी बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के बनाने में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी |


अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष-

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने दुनिया के 25 सर्वाधिक गरीब देशों के 6 महीने के ऋण भुगतान को रद्द करने के लिये 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर के प्रस्ताव को मंज़ूरी दी है, ताकि उन्हें कोरोनावायरस महामारी से निपटने में मदद मिल सके |


जीडीपी वृद्धि दर-

अंतरराष्ट्री य मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने हाल ही में वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 1.9 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है |



विश्व स्वास्थ्य संगठन-

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 14 अप्रैल 2020 को WHO के फंडिंग पर रोक लगाने की घोषणा की और उस पर घातक कोरोना वायरस के प्रसार को कम करने को लेकर प्रबंधन में गंभीर गलती करने और जानकारी को छुपाने का आरोप लगाया है | राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि डब्यूजान एचओ ने महामारी और अमेरिका के प्रति पारदर्शिता में रुकावट पैदा की है | अमेरिका WHO को सबसे ज्यागदा धन देने वाला देश है. अमेरिका ने पिछले साल 40 करोड़ डॉलर का वित्तरपोषण किया था | राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अमेरिका हर साल 40 करोड़ से 50 करोड़ डॉलर तक डब्ल्यूएचओ को देते हैं, जबकि चीन एक साल में लगभग चार करोड़ डॉलर का योगदान देता है |


हाल ही में भारत और अमेरिका विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी फोरम ने COVID-19 से निपटने हेतु आभासी नेटवर्क पर कार्य करने का प्रस्ताव दिया है

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles