Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 30 April 2020 in Hindi

Apr 30, 2020   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, April Current Affairs,

सबसे अधिक सेना पर व्यय करने वाला देश-

भारत चीन और अमेरिका विश्व के तीन देश है जो सेना (आर्मी) पर सबसे ज्यादा खर्च करते है और इसमे अमेरिका पहले स्थान पर है चीन दूसरे स्थान पर है और भारत तीसरे का स्थान पर है.


विश्व पशु चिकित्सा दिवस-

विश्व पशु चिकित्सा दिवस प्रति वर्ष 25 अप्रैल को मनाया जाता है और इसकी विश्व पशु चिकित्सा संघ (WVA) द्वारा शुरुआत हुई थी। यह दिन पशु चिकित्सकों द्वारा पशु स्वास्थ्य के प्रति योगदान को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है। पहली बार विश्व पशु चिकित्सा दिवस 2001 में मनाया गया था और 2011 को विश्व पशु चिकित्सा वर्ष के रूप में मनाया गया था। इस दिन विश्व पशु चिकित्सा संघ और हेल्थ फॉर एनिमल्स संगठन विश्व पशु चिकित्सा दिवस पुरस्कार और पशु चिकित्सकों को $2500 का नकद पुरस्कार देता है।


कोविड-19 उपकरण (अधिनियम) गतिवर्धक-

कोविड-19 उपकरण (अधिनियम) गतिवर्धक को ग्लोबल फंड यूएनआईटीएआईडी सीईपीआई आदि के सहयोग से विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा लॉन्च किया गया है। उपकरण टूल के लॉन्च से कोविड-19 के लिए निदान उपचार और टीकाकरण के अनुसंधान और विकास में तेजी लाने में मदद मिलेगी। इसका उद्देश्य कोविड-19 के उपचार को अमीर और गरीबों के लिए समान रूप से सुलभ बनाना है।


 विश्व कार्यस्थल स्वास्थ्य व सुरक्षा दिवस-

इस दिवस का उद्देश्य विश्व भर में व्यावसायिक दुर्घटनाओं और बीमारियों की रोकथाम को बढ़ावा देना है और कार्यस्थल पर स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए 2003 से हर वर्ष 28 अप्रैल को मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने की घोषणा अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) ने की थी.



कोविड-19 के लिए प्लाज्मा थेरेपी को लॉन्च करने वाला भारत का पहला अस्पताल-

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में प्लाज्मा थेरेपी की पहली खुराक सफलतापूर्वक दी गई। प्लाज्मा थेरेपी की पहली खुराक 58 वर्षीय कोविड-19 रोगी को सफलतापूर्वक दी गई। कनाडा की एक महिला डॉक्टर ने प्लाज्मा दान दिया। प्लाज्मा थेरेपी में कोविड-19 से ठीक हुए व्यक्ति का रक्त जो कि एंटीबॉडी में समृद्ध है अन्य गंभीर रूप से बीमार लोगों के इलाज के लिए उपयोग किया जाता है। इसके तहत ठीक हो चुके लोगों के प्लाज्मा को मरीजों से ट्रांसफ्यूज किया जाता है। 


भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI)-

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 27 अप्रैल 2020 को 50000 करोड़ रुपये के म्यूचुअल फंड (MF) के लिए तरलता समर्थन की घोषणा की। 27 अप्रैल से शुरू होने वाली विशेष तरलता सुविधा योजना के तहत धनराशि को मंजूरी दी गई है। फ्रैंकलिन टेम्पलटन द्वारा छह ऋण कोषों को बंद करने और मोचन पर अनिश्चितकालीन रोक लगाने के निर्णय के बाद आरबीआई द्वारा निर्णय लिया गया है। 


SIPRI द्वारा जारी ‘विश्व सैन्य साजो सामान व्यय सूची 2019’-

स्टॉकहोम स्थित थिंक टैंक इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) द्वारा जारी विश्व सैन्य साजोसामान व्यय सूची 2019 में अमेरिका ने शीर्ष स्थान हासिल किया है। यह पहली बार है जब भारत और चीन दो एशियाई ताकतें सैन्य साजोसामान पर अधिक खर्च (military expenditure) करने वाले दुनिया के शीर्ष तीन देशों में शामिल हुई हैं। भारत 2018 में 4% से बढ़कर 2019 में 3% की बढ़त के साथ 201.1 बिलियन के स्तर पर पहुंच गया है। 2019 में यूएसए का कुल सैन्य व्यय 732 बिलियन डॉलर और चीन ने 261 बिलियन डॉलर खर्च किया है।


 पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB)-

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने उमर अकमल पर भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते 3 वर्ष का प्रतिबंध लगाया है।



भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण-

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने थूथुकुडी हवाई अड्डे को तूतीकोरिन हवाई अड्डे के रूप में भी जाना जाता है जो बंगाल के खाड़ी के सामरिक तट के पास स्थित है। अपग्रेड में हवाई अड्डे के संचालन क्षमता में वृद्धि को दर्शाया गया है और अपनी गतिविधियों के विस्तार के लिए अधिक धन प्राप्त करने की अनुमति देगा। बड़े विमानों को अनुमति देने के लिए रनवे की लंबाई 3115 मीटर तक बढ़ाई जा रही है। यह कोच्चि मदुरै त्रिवेंद्रम आदि जैसे नज़दीकी गंतव्यों के लिए उड़ान शुरू करने की भी योजना है।

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles