Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 22 may 2020 in Hindi

May 22, 2020   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, May Current Affairs,

अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस-

संयुक्त राष्ट्र द्वारा हर साल 22 मई को कुछ मानवीय गतिविधियों के कारण जैविक विविधता में आने वाली महत्वपूर्ण कमी के विषय के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाया जाता है। इस दिन वैश्विक समुदाय से आह्वान किया जाता कि हम प्राकृतिक दुनिया के प्रति अपने संबंधों को फिर से समर्पित करें क्योंकि हम अपनी दवाओं, कपड़ों, पानी, भोजन, ईंधन, आश्रय और ऊर्जा के लिए पूरी तरह से स्वस्थ और जीवंत पारिस्थितिक तंत्र पर निर्भर हैं।


“दीदी वाहन सेवा”-

मध्य प्रदेश राज्य मे शुरू की गई है| "दीदी वाहन सेवा" ग्रामीण महिलाओं के प्रसव को सुरक्षित करने के लिए की गई है| वर्तमान मे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान है व राज्यपाल लाल जी टंडन है|


इंडियन स्टील एसोसिएशन  के नए अध्यक्ष-

इंडियन स्टील एसोसिएशन के नए अध्यक्ष के रूप मे दिलीप उम्मेन को चुना गया है| यह वर्तमान मे आर्सेलार मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया के सीईओ है| यह टी वी नरेंद्र का स्थान लेंगे|


 नाबार्ड के नए अध्यक्ष-

नाबार्ड के नए अध्यक्ष के रूप मे गोविंदा राजूलु चिंटलाको नियुक्त किया गया है| वर्तमान मे डॉ हर्ष कुमार भानवाला नाबार्ड के अध्यक्ष के रुपमे सेवारत है|



विश्व बैंक समूह की नई मुख्य अर्थशास्त्री के रूप मे किसे चुना गया है-

विश्व बैंक समूह की नई मुख्य अर्थशास्त्री के रूप मे कार्मेन रेनहार्ट को चुना गया है| उनकी यह नियुक्ति 15 जून-2020 से प्रभावी होगी|


WHO के कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष-

WHO के कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष का कार्यभाल डॉ हर्षवर्धन 22 मई को संभालेगे| यह जापान के डॉ हिरोकी नक्टानी का स्थान लेंगे| वर्तमान मे डबल्यूएचओ के महानिदेशक तेडरोस एडाहनाम है|


इज़राइल के नवनियुक्त प्रधान मंत्री-

बेंजामिन नेतन्याहू को पांचवीं बार इजरायल के प्रधान मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है। इजरायल की नई सरकार में 35 मंत्री शामिल होंगे और कोरोनोवायरस महामारी के खत्म होते ही मंत्रियों की संख्या को 36 कर दिया जाएगा जो 35वीं सरकार को इजरायल के इतिहास में सबसे बड़ी सरकार बना देगा। ब्लू और व्हाइट नेता बेनी गेंट्ज़ 18 महीने बाद बेंजामिन नेतन्याहू का पदभार ग्रहण करेंगे। बेनी गैंट्ज़ पहले 18 महीनों के लिए वैकल्पिक प्रधानमंत्री के रूप में काम करेंगे और बेंजामिन नेतन्याहू अगले 18 महीनों के लिए वैकल्पिक प्रधानमंत्री के रूप में काम करेंगे।


 अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस-

अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस 2020 का विषय Museums for Equality: Diversity and Inclusion है और इसे प्रति वर्ष 18 मई को मनाया जाता है। इस दिन को इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ म्यूजियम (प्लेटिनम) द्वारा समन्वित किया गया है यह 1977 से प्रति वर्ष आयोजित किया जाता है और इस दिन में 158 से अधिक देशों और क्षेत्रों में 37000 से अधिक संग्रहालयों की भागीदारी देखी गई है। यह दिन मुख्य रूप से संग्रहालयों और सांस्कृतिक आदान-प्रदान सहयोग विकास और शांति में उनके महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।


‘संग्रहालयों का पुनर्जीवन और सांस्कृतिक स्थल’-

संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के संग्रहालय और सांस्कृतिक स्थलों का विकास ने अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस मनाने के लिए 18 मई 2020 को संग्रहालयों का पुनर्जीवन और सांस्कृतिक स्थल विषय पर एक वेबिनार की मेजबानी की। वेबिनार को अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस मनाने और महामारी के बाद के भारत में स्थायी सांस्कृतिक संगठनों के निर्माण के लिए बातचीत शुरू करने के लिए आयोजित किया गया था। भारतीय और वैश्विक स्तर के अग्रणी सांस्कृतिक संस्थानों रचनात्मक व्यवसायों स्टार्टअप नीति निर्माताओं और मीडिया के लिए आयोजित वेबिनार के विशेषज्ञों ने संस्कृति और रचनात्मक उद्योग के लिए आगे बढ़ने के तरीके पर चर्चा की। 


कोविड-19 प्रतियोगिता (सी-3)-

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के एक स्वायत्तशासी निकाय नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन-भारत (एनआईएफ) ने चैलेंज कोविड-19 प्रतियोगिता (सी3) के जरिये कई एसएंडटी आधारित नवोन्मेषी समाधानों की पहचान की है। चैलेंज COVID-19 प्रतियोगिता (C3) अभियान महामारी से निपटने के लिए विचारों तथा नवोन्मेषणों को सामने लाने के लिए नवोन्मेषी नागरिकों को शामिल करने हेतु 31 मार्च से 10 मई तक चलाया जा रहा था। एनआईएफ विचारों के सृजन को और प्रसारित करने के लिए इंक्युबेशन एवं परामर्श सहायता उपलब्ध करा रहा है। हैंड सैनिटाइजेशन एवं धोने के लिए पांव से परिचालित किया जाने वाला एक उपकरण तथा सैनिटाइजेशन के लिए नवोन्मेषी स्प्रेयर इस अभियान के तहत दो समर्थित इनोवेशन हैं।



‘iFeel-You’ ब्रेसलेट-

सामाजिक दूरी को बनाए रखने में मदद करने के लिए iFeel-You ब्रेसलेट को जेनोवा में स्थित इतालवी प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) द्वारा विकसित किया गया है। ब्रेसलेट रेडियो सिग्नल का उपयोग सामाजिक दूरी का पालन करने में मदद करता है जिससे दूसरे ब्रेसलेट उपयोगकर्ताओं के नजदीक आने का पता चल जाता है एवं स्थान को ट्रैक करने के लिए ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) का उपयोग करता है। ब्रेसलेट को कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ सुरक्षा के रूप में विकसित किया गया है क्योंकि लॉकडाउन में ढील दी जा रही है।

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles