माता-पिता का वैश्विक दिवस (Global Day of Parents)-
1 जून को प्रतिवर्ष माता-पिता का वैश्विक दिवस (Global Day of Parents) के रूप में मनाया जाता हैं। यह दिन विश्व भर में परिवार में माता-पिता पर समर्पित हैं।
विश्व दूध दिवस-
1 जून को प्रतिवर्ष विश्व दूध दिवस (World Milk Day) के रूप में मनाया जाता हैं। इसको मनाने का मुख्य उद्देश वैश्विक खाद्य पदार्थ और डेयरी सेक्टर से जुड़े व्यवसाय को बढ़ाबा देने के लिए आयोजित किया जाता हैं।
देश में पहला AI (Artificial intelligence) पोर्टल-
हाल ही में कानून और न्याय, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी और संचार के केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद जी ने देश में पहला (Artificial intelligence) पोर्टल को लॉन्च किया हैं। इसका मुख्य उद्देश देश में Artificial intelligence को बढ़ाबा देना हैं।
हर्बल रोड्स प्रोजेक्ट-
हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने ने हर्बल रोड्स प्रोजेक्ट को मंजूरी दी हैं। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत राज्य में 800 किलोमीटर की सड़क पर कार्य किया जाएगा जिसमे सड़क के दोनों ओर 34 किस्म के औषधीय पेड़ लगाएँ जाएंगे।
विश्व तंबाकू निषेध दिवस-
31 मई को प्रतिवर्ष विश्व तंबाकू निषेघ दिवस मनाया जाता हैं। इसका मुख्य उद्देश तंबाकू से होने बाले खतरों के बारे में लोगों को जागरूक करना हैं।
‘क्रिस्टोफ मेरिएक्स’ पुरस्कार-
दक्षिण अफ्रीका की HIV शोधकर्ता क्वारैशा अब्दुल करीम ने ‘क्रिस्टोफ मेरिएक्स' पुरस्कार जीता क्रिस्टोफ़ मेरिएक्स पुरस्कार फ्रांस में विज्ञान के क्षेत्र में दिए जाने वाले शीर्ष पुरस्कारों में से एक है.
विप्रो के नवनियुक्त सीईओ-
थियेरी डेलापोर्ट को विप्रो के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) के रूप में नियुक्त किया गया है। वह आबिदअली नीमचवाला से कार्यभार संभालेगा जो 1 जून 2020 को अपना पद सौंपेंगे। वह 6 जून 2020 को कंपनी में शामिल होंगे। पद पर नियुक्त होने से पहले थियेरी डेलापोर्टे कैपजेमिनी समूह के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) थे।
NHAI वित्त सलाहकार-
नीलेश साठे जो पहले भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) के सदस्य थे को एनएचएआई वित्त सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है। नीलेश साठे की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब एनएचएआई बोर्ड विदेशी और घरेलू संस्थागत निवेशकों एशियाई विकास बैंक और विश्व बैंक से निवेश जुटाने की योजना बना रहा है। उन्होंने तीन साल के लिए एलआईसी नोमुरा म्यूचुअल फंड एसेट मैनेजमेंट कंपनी के सीईओ और निदेशक के रूप में भी काम किया है।
विश्व पाचन स्वास्थ्य दिवस-
विश्व पाचन स्वास्थ्य दिवस 29 मई को मनाया जाता है इस दिवस का उद्देश्य पाचन संबंधी रोग या विकार की रोकथाम और उपचार के बारे में लोगों को जागरूक करना है. इस दिवस को मनाने की घोषणा वर्ल्ड गैस्ट्रोएंटरोलॉजी आर्गेनाईजेशन (WGO) ने की थी. विश्व पाचन स्वास्थ्य दिवस 2020 का थीम- Gut Microbiome: A Global Perspective.
“अग्निप्रस्थ” मिसाइल पार्क-
आईएनएस कलिंग में मिसाइल पार्क अग्निप्रस्थ की आधारशिला 28 मई 2020 को कमोडोर राजेश देबनाथ कमांडिंग ऑफिसर द्वारा वाइस एडमिरल अतुल कुमार जैन पीवीएसएम एवीएसएम वीएसएम एफओसी-इन-सी (पूर्व) की उपस्थिति में रखी गई। मिसाइल पार्क अग्निप्रस्थ का निर्माण एक बार पूरा हो जाने के बाद इसे आईएनएस कलिंग के उन सभी अधिकारियों नाविकों और सहायक कर्मचारियों के प्रति समर्पित कर दिया जाएगा जिन्होंने वर्ष 1981 में इसकी स्थापना के बाद से ईएनसी के इस ऑप-सपोर्ट बेस में अपनी सेवाएं प्रदान की है। इस पार्क को वर्ष 2018-19 के लिए आईएनएस कलिंग के प्रतिष्ठित यूनिट प्रशस्ति पत्र का पुरस्कार भी दिया गया है। अग्निप्रस्थ' का उद्देश्य 1981 से लेकर अब तक आईएनएस कलिंग के मिसाइल इतिहास की झलक दिखना है।
उत्पाद जागरूकता हेतु पीएआई चैटबॉट-
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने उत्पाद जागरूकता के लिए 'पीएआई चैटबॉट लॉन्च किया है। चैटबॉट एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट है जिसे वास्तविक समय के आधार पर एनपीसीआई अर्थात यूपीआई रुपे एईपीएस फैस्टैग के उत्पादों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए विकसित किया गया है। पीएआई उपयोगकर्ताओं को रुपे एनपीसीआई और यूपीआई चलेगा की वेबसाइटों पर पाठ या आवाज के माध्यम से अंग्रेजी और हिंदी में अपने उत्पादों के बारे में सटीक जानकारी देकर उपयोगकर्ताओं को सहायता प्रदान करेगा। यूपीआई रुपे आदि सभी खुदरा भुगतान एनपीसीआई द्वारा संभाले जाते हैं।