विश्व साइकिल दिवस-
3 जून को World Bicycle Day (विश्व साइकल दिवस) के रूप में मनाया जाता हैं। इस दिवस को आयोजित करने की घोषणा अप्रैल 2018 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा की गयी थी। इसका आयोजन लोगो को साइकिल चलाने के प्रति जागरूक करना तथा यह बताना हैं कि साइकिल चलाना स्वास्थ्य के लिए कितना फायदेमंद हैं।
विश्व दुग्ध दिवस-
विश्व दुग्ध दिवस 1 जून को मनाया जाता है इस दिवस का उद्देश्य मानव जीवन में दूध और दुग्ध उत्पादों के महत्व के बारे में लोगों को जागरुक करना है. इस वर्ष विश्व दुग्ध दिवस की 20 वीं वर्षगांठ मनाई गई है. विश्व दुग्ध दिवस 2020 का थीम- 20th Anniversary of World Milk Day (विश्व दुग्ध दिवस की 20 वीं वर्षगांठ)
“खेलो इंडिया ई-पाठशाला”-
हाल ही में भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) द्वारा शुरू किया गया खेलो इंडिया ई-पाठशाला कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय युवा कार्य और खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने किया हैं।
इस्पात मंत्रालय में नए सचिव-
हाल ही में प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने इस्पात मंत्रालय में नए सचिव का कार्यभार सँभाला हैं। यह जम्मू-कश्मीर कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। मौजूदा केंद्रीय इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान हैं।
तेलंगाना राज्य स्थापना दिवस-
तेलंगाना राज्य का स्थापना दिवस 2 जून को मनाया जाता हैं। तेलंगाना को 2 जून 2014 को अलग राज्य घोषित किया गया था। इसकी राजधानी हैदराबाद हैं।
“चैम्पियन” प्लैटफ़ार्म को लॉन्च-
हाल ही में प्रधानमंत्री ने MSMEs को सशक्त बनाने के लिए “चैम्पियन (Creation and Harmonious Application of Modern Processes for Increasing the Output and National Strength)” प्लैटफ़ार्म को लॉन्च किया हैं।
दुनिया से सबसे अधिक भूकतान पाने बाले एक मात्र क्रिकेटर-
हाल ही में फोर्ब्स लिस्ट में दुनिया में 100 सबसे अधिक भूकतान पाने बाले खिलाड़ियों की सूची जारी की जिसमे भारतीय टिम के कप्तान विराट कोहली एक मात्र क्रिकेटर हैं। इस लिस्ट में विराट कोहली 66 वें स्थान पर हैं।
जल जीवन मिशन-
भारत सरकार ने जल जीवन मिशन के लिए 445 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है| यह मिशन छत्तीसगढ़ शुरू किया गया है| इस मिशन के तहत 2023-24 मे छत्तीसगढ़ का 100 प्रतिशत नलकूप कनेकशन नलकूप से दिये जाएगे| वर्तमान मे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश भघेल व राज्यपाल अनुसूइया ऊईके है|
“My Life My Yoga” प्रतियोगिता-
“My Life My Yoga” प्रतियोगिता का शुभारंभ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया है| इस प्रतियोगिता का शुभारंभ ,मोदी जी ने राष्ट्र को अपने मासिक मन की की बात के दौरान किया है| यह प्रतियोगिता आयुष अंन्त्रालय एवं भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद का एक संयुक्त पहल है|
कैरेट इंडिया की मुख्य कार्यकारी अधिकारी-
कैरेट इंडिया की मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप मे अनीता कोटवानी को नियुक्त किया गया है| इससे पहले यह न्यू बिजनेस और क्लाइंट लीड के रूप मे मिण्ड्शेयर इंडिया एवं वाल्ट डिज्नी की बिजनेस की सेनियार वाइस प्रेसीडेंट के रूप मे कार्यरत थी|
FSSAI (फूड सेफ़्टी एंड स्टेंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी-
FSSAI (फूड सेफ़्टी एंड स्टेंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप मे अरुण सिंघल को नियुक्त किया गया है| यह खाद्य नियामक के वर्तमान सीईओ जीएसजी अयंगर का स्थान लेंगे|
IIFCL (इंडिया इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड) के नए प्रबंध निदेशक-
IIFCL (इंडिया इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड) के नए प्रबंध निदेशक के रूप मे पीआर जयशंकर को नियुक्त किया गया है| यह तीन वर्ष तक एमडी के रूप मे काम करेंगे|
एक्जीम बैंक के नए उप प्रबन्धक-
एक्जीम बैंक के नए उप प्रबन्धक के रूप मे हर्षा बंगारी को नियुक्त किया गया है | जबकि वसंतराव सत्य वैंकट को भारतीय लघु उद्धयोग विकास बैंक का उप प्रबन्धक और सुनील कुमार बंसल को IFCI लिमिटेड के उप प्रबन्धक के उप मे नियुक्त किया गया है |
‘रोजगर सेतु’ ऐप-
मध्य प्रदेश की राज्य सरकार ने प्रवासी श्रमिकों को रोजगार के रूप में सहायता प्रदान करने के लिए 28 मई 2020 को रोजगर सेतु ऐप लॉन्च किया है। इस योजना के तहत राज्य की आबादी का पूरा सर्वेक्षण किया जाएगा और जो प्रवासी लौट आए हैं उन्हें काम उपलब्ध कराया जाएगा। मध्यप्रदेश राज्य पंचायती राज दिवस 2020 पर भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई स्वामित्व योजना का भी शुभारंभ करेगा।
अंतरिक्ष यात्रियों को ले जाने वाला पहला निजी रॉकेट लॉन्च-
निजी अंतरिक्ष एजेंसी स्पेसएक्स ने पहला निजी रॉकेट लॉन्च किया जिसने 30 मई 2020 को नासा के दो अंतरिक्ष यात्रियों को क्रू ड्रैगन कैप्सूल में सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में पहुंचाया। क्रू ड्रैगन कैप्सूल में अंतरिक्ष यात्री 31 मई 2020 को कैप्सूल को सफलतापूर्वक डॉक करने के बाद अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) में सुरक्षित रूप से पहुंचे। अंतरिक्षयात्री डगलस हर्ले क्रू डू डेमो -2 मिशन के कमांडर थे और रॉबर्ट बेहेनकेन साथी अंतरिक्ष यात्री थे।