विश्व पर्यावरण दिवस-
5 जून को प्रतिवर्ष विश्व पर्यावरण दिवस(World Environment Day) कब मानाया जाता हैं। इसका मुख्य उद्देश लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना हैं।
इंटरनेशनल डे फॉर द फाइट अगेंस्ट इललीगल, रिपोर्टेड एंड अनरेग्युलेटेड (आईयूयू) फिशिंग दिवस-
5 जून को प्रतिवर्ष इंटरनेशनल डे फॉर द फाइट अगेंस्ट इललीगल, रिपोर्टेड एंड अनरेग्युलेटेड (आईयूयू) फिशिंग (International Day for the Fight against Illegal, Unreported and Unregulated Fishing)दिवस कब मनाया जाता हैं।
द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन-
भारत पहली बार ऑस्ट्रेलिया के साथ द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन आयोजित किया। इस सम्मेलन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन से साथ वर्चुअल द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट ट्रस्ट-
हाल ही में कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट का नाम बदलकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट ट्रस्ट कर दिया गया हैं। इसके लिए कैबिनेट की मंजूरी भी मिल गयी हैं। नाम बदलने की घोषणा 11 जनवरी, 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने की थी।
CII का नया अध्यक्ष-
हाल ही में उदय कोटक ने वर्ष 2020 – 2021 के लिए भारतीय उद्धोग परिसंघ (Confederation of Indian Industry) का अध्यक्ष पद का कार्यभार सँभाला हैं। उदय कोटक मौजूदा समय में कोटक महिंद्रा बैंक के MD & CEO के रूप में कार्यरत हैं।
‘मिशन फ़तेह’ अभियान-
पंजाब राज्य सरकार ने कोविड19 के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए मिशन फ़तेह अभियान शुरू किया है। यह अभियान एक महीने तक चलने वाला जागरूकता अभियान है जिसका उद्देश्य पंजाब के लोगों को कोविड-19 का मुकाबला करना है। यह सूचना और जनसंपर्क विभाग कई गैर सरकारी संगठनों सामाजिक संगठनों और धर्मार्थ संस्थानों के साथ मिलकर गतिविधियों की एक श्रृंखला शुरू करेगा। सूचना और जनसंपर्क विभाग वायरस से संक्रमित रोगियों को ट्रैक करने और संक्रमित व्यक्तियों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने के लिए कोवा ऐप के उपयोग को भी बढ़ावा देगा।
एक्सिम बैंक के नव नियुक्त उप प्रबंध निदेशक-
हर्षा बंगारी को 1 जून 2020 को एक्सिम बैंक (एक्सपोर्ट-इंपोर्ट बैंक ऑफ इंडिया) का उप प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। इससे पहले हर्षा बंगारी बैंक के मुख्य वित्तीय अधिकारी और मुख्य महाप्रबंधक के रूप में सेवारत थीं। वह 1995 में बैंक में शामिल हुई थी। एक्सिम बैंक की स्थापना 1982 में हुई थी और यह पूरी तरह से भारत सरकार के स्वामित्व में है। इसका मुख्यालय भारत के मुंबई में है। बैंक एक विशेष निर्यात ऋण एजेंसी के रूप में कार्य करता है जो भारत के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के वित्त सुविधा और संवर्धन में सहायता प्रदान करता है।
भारत का पहला ओपन ऑनलाइन कोचिंग प्रोग्राम-
खेलो इंडिया ई-पाठशाला भारत का पहला ओपन ऑनलाइन कोचिंग प्रोग्राम है जो देश भर के सभी जमीनी स्तर के एथलीटों के लिए भारत का पहला राष्ट्रीय स्तर का ओपन ऑनलाइन कोचिंग और शिक्षा कार्यक्रम है। कार्यक्रम का शुभारंभ युवा मामलों और खेल मंत्री किरेन रिजिजू और जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने एक वेबिनार के माध्यम से किया। कार्यक्रम का आरंभ भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) द्वारा राष्ट्रीय खेल महासंघ (NSF) के सहयोग से किया गया है। इस कार्यक्रम में एथलीटों को प्रख्यात प्रशिक्षकों और एथलीटों द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा।
तेलंगाना राज्य स्थापना दिवस-
तेलंगाना राज्य स्थापना दिवस 2 जून को मनाया जाता है 2 जून 2014 को तेलंगाना को अलग राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ था जिसके बाद के. चंद्रशेखर राव पहले मुख्यमंत्री बने और ई एस एल नरसिम्हन राज्य के पहले राज्यपाल बने थे
अल्ट्रा स्वच्छ (Ultra-Swachh) नामक एक कीटाणुशोधन इकाई-
अल्ट्रा स्वच्छ (Ultra-Swachh) नामक एक कीटाणुशोधन इकाई DRDO ने विकसित की है इसे इलेक्ट्रॉनिक्स समान कपड़े व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (PPI) सहित विभिन्न प्रकार की सामग्रियों को कीटाणुरहित करने के लिए विकसित किया गया है
चैंपियंस पोर्टल लॉन्च-
सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME) ने चैंपियंस पोर्टल लॉन्च किया है। भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 1 जून 2020 को प्रौद्योगिकी प्लेटफॉर्म का शुभारंभ किया। प्लेटफ़ॉर्म चैंपियंस के नाम का पूर्ण रूप क्रिएशन एंड हार्मोनियस एप्लीकेशन ऑफ मार्डन प्रोसेसेज फॉर इंक्रीजिंग द आउटपुट एंड नेशनल स्ट्रेंथ है। ये पोर्टल अपने नाम की तरह ही एमएसएमई की छोटी-छोटी इकाइयों की हर तरह से मदद कर उन्हें चैंपियन बनाएगा। चैंम्पियन्स पोर्टल को एमएसएमई का इन छोटी इकाइयों के लिए वन स्टॉप साल्यूशन माना जा रहा है। चैंपियन पोर्टल सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम (MSME) मंत्रालय के वास्तविक वन-स्टॉप-शॉप समाधान के रूप में कार्य करेगा। सूचना और संचार प्रणाली वर्तमान दबाव परिदृश्य में सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम (MSME) की सहायता करने और राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय चैंपियन बनने में उनकी सहायता करने के लिए स्थापित की गई है।