Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 12 june 2020 in Hindi

Jun 12, 2020   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, June Current Affairs,

पंचवर्षीय योजना का शुभारंभ-

हिमाचल प्रदेश राज्य ने पंचवर्षीय योजना का शुभारंभ किया है।

राजधानी :- शिमला
मुख्यमंत्री :- जयराम ठाकुर
राज्यपाल :- बंडारू दत्तात्रेय


भारत में एशियाई शेरों की आबादी में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है-

भारत में एशियाई शेरों की आबादी में 29% की रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है एशियाई शेरों की संख्या 2015 में 523 से बढ़कर 2020 में 674 को गई है। पश्चिमी गुजरात में स्थित गिर अभ्यारण में यह जंगली शेर पाए जाते है यह घोषणा गुजरात सरकार द्वारा की गई है।

गुजरात
राजधानी :- गांधीनगर
मुख्यमंत्री :- विजय भाई रुपाणी
राज्यपाल :- आचार्य देवव्रत


बालश्रम निषेध दिवस-

12 जून को प्रतिवर्ष बालश्रम निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। इसका मुख्य उद्देश बाल मजदूरी और इसके खिलाफ लोगों में जागरूकता बताने के लिए किया जाता हैं।



“अर्पित पॉड ” का निर्माण-

भारतीय वायुसेना ने पृथक परिवहन आइसोलेटेड ट्रांसपोर्टेशन के लिए एक एयरबोर्न रेस्क्यू पॉड (ARPIT) का डिजाइन विकास और निर्माण किया है। पॉड का उपयोग गंभीर रूप से बीमार रोगियों की निकासी के लिए किया जा सकता है जो कोविड-19 जैसी बीमारियों से संक्रमित हैं जिनके संचरण की संभावना कम है। पॉड का उपयोग ऊंचाई वाले क्षेत्रों अलग-थलग स्थानों तथा दूरदराज के क्षेत्रों से कोविड-19 सहित गंभीर संक्रामक रोगियों को निकालने के लिए किया जाएगा। 


 ‘समर ट्रीट्स कैंपेन’-

निजी क्षेत्र के आवास विकास वित्त निगम लिमिटेड (HDFC) बैंक ने समर टीटस कैंपेन शुरू किया है। इस अभियान के तहत कंपनी दोनों व्यापारियों स्वरोजगार और वेतनभोगी ग्राहकों के लिए आकर्षक योजनाएं पेश कर रही है। लॉकडाउन पर प्रतिबंधों में ढील के साथ यह ऑफर लॉन्च किया गया है। समर ट्रीट्स अभियान के तहत बैंक बड़े उपकरणों के लिए नो कॉस्ट EMI और नो डाउन पेमेंट की पेशकश करेगा। यह क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके ऑनलाइन खर्च पर 50% अतिरिक्त रिवॉर्ड पॉइंट के साथ चुनिंदा ब्रांडों पर छूट और कैशबैक भी प्रदान करेगा।


FSSAI के खाद्य सुरक्षा सूचकांक में किस राज्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया-

FSSAI के अनुसार खाद्य सुरक्षा सूचकांक में बड़े राज्यों में गुजरात ने टॉप किया है जबकि केंद्र शासित प्रदेशों में चंडीगढ़ ने बाजी मारी है और छोटे राज्यों में गोवा सबसे ऊपर है। इस सूची में बड़े राज्यों में गुजरात के बाद तमिलनाडु और महाराष्ट्र हैं। खाद्य सुरक्षा सूचकांक 7 जून 2020 को जारी किया गया था। यह खाद्य सुरक्षा सूचकांक की दूसरी जारी सूची है और विश्व स्वास्थ्य सुरक्षा दिवस के अवसर पर जारी की गई थी।


उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी-

उत्तराखंड के चमोली जिले में गैरसैण को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी के रूप में नामित किया गया है। 4 मार्च को राज्य विधानसभा के बजट सत्र के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा निर्णय की घोषणा की गई थी। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य की सहमति के बाद इस अधिसूचना को जारी किया।


एंटी-कैंसर दवा आईआईआईएम-290 -

सीएसआईआरकी अनुषंगी प्रयोगशाला सीएसआईआर- भारतीय एकीकृत चिकित्सा संस्थान (आईआईआईएम) जम्मू को एक प्रभावी कैंसर रोधी दवा- न्यू केमिकल एंटिटी (एनसीई) के लिए केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) के न्यू ड्रग्स डिवीजन से इन्वेस्टिगेशनल न्यू ड्रग (आईएनडी) की मंजूरी मिली है। इसके लिए नैदानिक-पूर्व विकास और आईएनडी प्रस्ताव दिए गए थे। नई दवा अग्नाशय के कैंसर के खिलाफ प्रभावी है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटिव मेडिसिन (IIIM) जम्मू सीएसआईआर की एक घटक प्रयोगशाला है। प्रीक्लीनिकल ट्रायल प्राप्त होने के बाद शक्तिशाली एंटी-कैंसर को मंजूरी दी गई है। इससे अग्नाशय के कैंसर रोगियों में इस महत्वपूर्ण दवाआईआईआईएम-290 के नैदानिक परीक्षण का मार्ग प्रशस्त होगा।



विश्व प्रत्यायन दिवस-

विश्व प्रत्यायन दिवस 9 जून को मनाया जाता है इस दिवस का उद्देश्य व्यापार और अर्थव्यवस्था में मान्यता की भूमिका को उजागर करने और बढ़ावा देने के लिए हर वर्ष 9 जून को मनाया जाता है विश्व प्रत्यायन दिवस 2020 का थीम Accreditation: Improving Food Safety.

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles