Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 16 june 2020 in Hindi

Jun 16, 2020   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, June Current Affairs,

 ‘घर-घर निगरानी’ मोबाइल ऐप-

पंजाब राज्य में COVID – 19 के समुदाय प्रसार की जांच करने के लिए पंजाब सरकार द्वारा घर-घर निगरानी मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया गया है

पंजाब
राजधानी :- चंडीगढ़
मुख्यमंत्री ‌:- कैप्टन अमरिंदर सिंह


फ्लड वार्निग सिस्टम IFLOWS लॉन्च-

फ्लड वार्निंग सिस्टम को केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री हर्षवर्धन ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ मिलकर लॉन्च किया है।

महाराष्ट्र
राजधानी :- मुंबई
मुख्यमंत्री :- उद्धव ठाकरे
राज्यपाल :- भगत सिंह कोश्यारी


बिहार खादी के ब्रांड एंबेसडर-

दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी को बिहार सरकार द्वारा बिहार खादी का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है । वह बिहार के मूल निवासी है । वह पटना में बिहार के खादी और देश के सबसे बड़े खादी मॉल का प्रचार करेगे ।

बिहार ‌
राजधानी :- पटना
मुख्यमंत्री :- नीतीश कुमार



विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस-

हर साल 15 जून को World Elder Abuse Awareness Day ( WEAAD ) यानि बुजुर्ग के साथ होने वाले दुर्व्यवहार के बारे में जागरूकता फैलाने का विश्व दिवस ( WEAAD ) मनाया जाता है ।


हाल ही में किस अभिनेता ने आत्महत्या कर ली-

प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को आत्महत्या कर ली थी।
उन्होंने ‘काई पो छे’ फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी


विश्व पवन दिवस-

विश्व पवन दिवस , जिसे ग्लोबल विंड डे के रूप में भी जाना जाता है, हर वर्ष 15 जून को मनाया जाता है।


विश्व रक्तदाता दिवस 2020-

विश्व रक्तदाता दिवस हर 14 जून को विश्व भर में मनाया जाता है। विश्व रक्तदाता दिवस 2020 की थीम सेफ ब्लड सेव्स लाइव्स है।


किस देश से 100 उच्च प्रौद्योगिकी वेंटिलेटर भारत में लाए जाएंगे-

COVID – 19 के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका से अनुदान के रूप में पहली खेप में लगभग 100 उच्च प्रौद्योगिकी वेंटिलेटर भारत मे लाए जाएंगे।

अमेरिका
राजधानी :- Washington DC
राष्ट्रपति :- डोनाल्ड ट्रंप


बसंत रायजी का निधन-

भारत के सबसे वृद्ध प्रथम श्रेणी क्रिकेटर बसंत रायजी का 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया वह मुंबई में जॉली क्रिकेट क्लब के संस्थापक सदस्य थे।



HDFC बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त-

हाल ही में फैजाद भरुचा को HDFC बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया हैं। RBI ने HDFC बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में फैजाद भरुचा को पुनः नियुक्ति दी है।

RBI
स्थापना :- 1 अप्रैल 1935 (कोलकाता)
मुख्यालय :- मुंबई
अध्यक्ष :- शक्तिकांत दास

 

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles