Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 29 June 2020 in Hindi

Jun 29, 2020   |   Current Affairs in hindi, Current Affairs 2020, June Current Affairs,

Q1. संशोधन के बाद, लोकसभा और विधानसभा चुनावों में पोस्टल बैलट के चयन के लिए मतदाताओं की न्यूनतम आयु सीमा क्या है?

उत्तर- 65


Q2. किस केंद्रीय मंत्रालय ने “नशा मुक्त भारत: वार्षिक कार्य योजना (2020-21)” लांच की है? 

उत्तर- सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय


Q3. किस तेल और गैस कंपनी ने ‘बैटरी स्वैपिंग सुविधा क्विक इंटरचेंज सर्विस (QIS)’ नामक एक नई तकनीक लांच की है? 

उत्तर- इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन


Q4. किस प्रौद्योगिकी कंपनी ने लोगों को अपने व्यवसाय को ऑनलाइन स्थानांतरित करने में मदद करने के लिए ‘ऑनलाइन बिजनेस गाइड’ और एक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है? 

उत्तर- फेसबुक


Q5. किस रेटिंग एजेंसी ने इस वित्त वर्ष में भारत की अर्थव्यवस्था के 5% सिकुड़ने का अनुमान लगाया है? 

उत्तर- S&P


Q6. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पीएमसी बैंक पर प्रतिबंध कितने दिनों के लिए बढ़ा दिया है?

उत्तर- 6 माह

 


Q7. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस किस दिन मनाया जाता है?

उत्तर- 21 जून


Q8. रणजी क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले किस स्पिनर का हाल ही में निधन हो गया?

उत्तर- राजिंदर गोयल


Q9. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में किस स्थान पर पहुँच गए हैं?

उत्तर- नौवें


Q10. हाल ही में किस राज्य सरकार ने 90 दिन के अंदर राज्य के हर घर में टेस्टिंग करने की घोषणा की है?

उत्तर- आंध्र प्रदेश


Q11. माली गणराज्य ने एनटीपीसी (NTPC) को कितने मेगावाट क्षमता वाले सोलर पार्क के विकास के लिए परामर्श परियोजना का अनुबंध दिया है?

उत्तर- 500 मेगावाट


Q12. किस देश की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने घोषणा की है कि वह अगले साल मार्च तक हिंद महासागर में अपना स्थायी सैन्य अड्डा स्थापित करेगा?

उत्तर- ईरान


Q13. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस किस दिन मनाया जाता है?

उत्तर- 23 जून


More. Current Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles