Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 30 June 2020 in Hindi

Jun 30, 2020   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, June Current Affairs,

Q1. सरकार द्वारा शुरू की गई Taxable Floating Rate Savings Bonds, 2020 का कार्यकाल क्या है? 
उत्तर- 7 साल


Q2. बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) द्वारा नामित COVID-19 स्वास्थ्य पालिसी का क्या नाम है? 
उत्तर- कोरोना कवच


Q3. किस भारतीय राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश ने प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए एक समर्पित आयोग का गठन किया है? 
उत्तर- मध्य प्रदेश


Q4. किस भारतीय संस्थान ने ‘प्रोजेक्ट प्राण’ तहत एक गहन देखभाल इकाई (ICU) ग्रेड वेंटिलेटर विकसित किया? 
उत्तर- भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc)


Q5. स्वास्थ्य मंत्रालय की समिति का प्रमुख कौन है, जिसने सीरोलॉजिकल सर्वे की सिफारिश की थी? 
उत्तर- वी.के. पॉल


Q6. किस राज्य सरकार ने कुपोषण और मातृ मृत्यु दर से मुकाबला करने हेतु ‘मुख्यमंत्री मातृ पुष्टि उपहार योजना’ की शुरुआत की है

उत्तर- त्रिपुरा


Q7. केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के कारण किस विमानन कंपनी के लिये बोली लगाने की समय सीमा को फिर से दो महीने के लिये बढ़ाकर 31 अगस्त कर दिया है

उत्तर- एयर इंडिया


Q8. हाल ही में किस  राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने 'हरीथा हरम' (Haritha Haaram) कार्यक्रम के छठे चरण का शुभारंभ किया है

उत्तर- तेलंगाना


Q9. केंद्र सरकार ने कोविड-19 के गंभीर लक्षणों वाले मरीजों के इलाज के लिए किस ड्रग के इस्तेमाल की इजाजत दे दी है

उत्तर- डेक्सामेथासोन


Q10. इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च का भारतीय अर्थव्यवस्था के चालू वित्त वर्ष 2020-21 में कितने प्रतिशत सिकुड़ने का अनुमान है

उत्तर- 5.3 प्रतिशत


Q11. विश्व बैंक (World Bank) ने किस देश में शिक्षा में सुधार से जुड़े कार्यों के लिए लगभग 3,700 करोड़ रुपये के कर्ज को मंजूरी दी है

उत्तर- भारत


Q12. हाल ही में किस राज्य में सबसे बड़े प्लाज्मा थेरेपी सुविधा केन्द्र  का उद्घाटन किया जाएगा

उत्तर- महाराष्ट्र


More. Current Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles