Q1. ‘धर्म चक्र परवत्तन’ किस धर्म का प्रसिद्ध उत्सव है?
उत्तर- बौद्ध धर्म
Q2. कौन सा म्यूचुअल फंड हाउस भारत बॉन्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) का प्रबंधन करता है?
उत्तर- एडलवाइस म्यूचुअल फंड
Q3. हाल ही में कौन सा वित्तीय संस्थान सेंट्रल बैंक एंड सुपरवाइजर्स नेटवर्क फॉर ग्रीनिंग फॉर द फाइनेंशियल सिस्टम (एनजीएफएस) में शामिल हुआ है?
उत्तर- एशियाई विकास बैंक
Q4. नीमू नामक स्थान, जो हाल ही में खबरों में देखा गया था, किस नदी के किनारे स्थित है?
उत्तर- सिंधु
Q5. किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन ने ‘COVID-19 और पर्यटन’ शीर्षक से रिपोर्ट जारी की है?
उत्तर- UNCTAD
Q6. विश्वबैंक ने हाल ही में गंगा पुनरोद्धार कार्यक्रम के लिए कितने करोड़ डॉलर की सहायता राशि मंजूर की है?
उत्तर- 40 करोड़ डॉलर
Q7. किस वरिष्ठ राजनयिक को जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों के लिए भारत के अगले स्थायी प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है?
उत्तर- इंद्रमणि पांडेय
Q8. केंद्र सरकार ने कोविड-19 के गंभीर लक्षणों वाले मरीजों के इलाज के लिए एक किस ड्रग के इस्तेमाल की इजाजत दे दी है?
उत्तर- डेक्सामेथासोन
Q9. इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च का भारतीय अर्थव्यवस्था के चालू वित्त वर्ष 2020-21 में कितने प्रतिशत सिकुड़ने का अनुमान है?
उत्तर- 5.3 प्रतिशत
Q10. भारत और भूटान के बीच हाल ही में कितने मेगावाट के खोलोंगछू जेवी-हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट को लेकर समझौते पर हस्ताक्षर किए गए?
उत्तर- 600 मेगावाट
Q11. किस देश की सरकार ने घाटे और कम उत्पादन के कारण देश की सभी सरकारी जूट मिलों को बंद करने का फैसला किया है?
उत्तर- बांग्लादेश
Q12 हाल ही में किस भारतीय टेनिस खिलाड़ी ने जर्मनी में पीएसडी बैंक नार्ड ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीत लिया है?
उत्तर- सुमित नागल
More. Current Affairs