Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 10 July 2020 in Hindi

Jul 10, 2020   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, July Current Affairs,

Q1. भारत और अमेरिका के बीच व्यापार साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए किस ट्रेड एसोसिएशन ने न्यू जर्सी में एक प्लेटफार्म शुरू किया है? 

उत्तर- नासकॉम


Q2. 15,000 रुपये तक मासिक वेतन पाने वाले कर्मचारी को अनिवार्य रूप से किस सुरक्षा योजना में शामिल किया जाएगा?

उत्तर- कर्मचारी भविष्य निधि


Q3. केंद्र सरकार हाल ही में कितने लाख करोड़ रुपये का कृषि अवसंरचना कोष स्थापित करने को मंजूरी दे दी है

उत्तर- एक लाख करोड़ रुपये


Q4. हाल ही में किस शहर के टाटा मेमोरियल सेंटर की एक टीम ने लार के नमूनों में मौजूद RNA वायरस का पता लगाने के लिये रमन स्पेक्ट्रोस्कोपी (Raman Spectroscopy) का प्रयोग किया है

उत्तर- मुंबई


Q5. केंद्र सरकार ने हाल ही में सार्वजनिक क्षेत्र की तीन साधारण बीमा कंपनियों के पूंजी आधार को मजबूत करने और उन्हें अधिक स्थिर बनाने हेतु उनमें कितने करोड़ रुपये की पूंजी डालने को मंजूरी दे दी

उत्तर- 12,450 करोड़ रुपये


Q6. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘नेकर सम्मान योजना’ की शुरुआत की है

उत्तर- कर्नाटक


Q7. भारत के 66वें शतरंज ग्रैंडमास्टर जो बने हैं

उत्तर- जी. आकाश


Q8. भारतीय सेना ने हाल ही में जवानों को फेसबुक, टिकटॉक समेत कितने ऐप्स डिलीट करने का निर्देश दिया है

उत्तर- 89 ऐप्स


Q9. शोले में ‘सूरमा भोपाली’ का किरदार निभाने वाले हाल ही में किस कॉमेडियन का निधन हो गया है

उत्तर- जगदीप


Q10. हाल ही में किस राज्य सरकार ने डॉक्यूमेंट को स्कैन करने के लिए सेल्फ स्कैन पोर्टल को लॉन्च किया है

उत्तर- पश्चिम बंगाल 


Q11. अखिल भारतीय शिक्षा परिषद् ने एमसीए (MCA) पाठ्यक्रम की अवधि 3 साल से घटाकर कितने साल करने का निर्णय लिया है

उत्तर- दो साल


Q12. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में, किस अधिनियम के तहत लाभार्थियों को चावल / गेहूं प्रदान किया जाता है? 

उत्तर- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम


More. Current Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles