Q1. कुइझोऊ-11 वाहक रॉकेट के प्रक्षेपण में किस देश को विफलता का सामना करना पड़ा?
उत्तर- चीन
Q2. किस भारतीय संगठन ने ‘महामारी जोखिम पूल’ बनाने की व्यवहार्यता का अध्ययन करने के लिए एक कार्यदल का गठन किया है?
उत्तर- बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण
Q3. मंगल परिक्रमा अभियान की योजना बनाने वाला पहला अरब देश कौन सा है?
उत्तर- संयुक्त अरब अमीरात
Q4. किस वैश्विक संगठन ने हेलेन क्लार्क और एलेन जॉनसन सिर्लेफ की अध्यक्षता में अपनी कोविड-19 प्रतिक्रिया की समीक्षा के लिए एक स्वतंत्र पैनल का गठन किया है?
उत्तर- विश्व स्वास्थ्य संगठन
Q5. किस केंद्रीय मंत्रालय ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित ‘ASEEM’ पोर्टल लॉन्च किया है?
उत्तर- कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय
Q6. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 09 जुलाई 2020 को वीडियो कांफ्रेंसिंग से जम्मू में सीमा सड़क संगठन (BRO) द्वारा बनाए गए कितने नए पुलों का उदघाटन किया है?
उत्तर- 6
Q7. केयर रेटिंग्स ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था को कितने प्रतिशत तक सिकुड़ने का अनुमान लगाया है?
उत्तर- 6.4 प्रतिशत
Q8. अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस 2020 किस दिन मनाया गया?
उत्तर- 4 जुलाई
Q9. भारतीय सेना ने हाल ही में जवानों को फेसबुक, टिकटॉक समेत कितने ऐप्स डिलीट करने का निर्देश दिया है?
उत्तर- 89 ऐप्स
Q10. शोले में ‘सूरमा भोपाली’ का किरदार निभाने वाले हाल ही में किस कॉमेडियन का निधन हो गया है?
उत्तर- जगदीप
Q11. बीसीसीआई ने हाल ही में अपने किस CEO का इस्तीफा मंजूर कर लिया है?
उत्तर- राहुल जौहरी
Q12. किस राज्य सरकार ने राज्य में उद्योगपतियों और स्थानीय बेरोज़गार युवाओं के बीच एक सेतु के रूप में काम करने वाले नए महाजॉब्स पोर्टल (Mahajobs Portal) की शुरुआत की है?
उत्तर- महाराष्ट्र
More. Current Affairs