Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 14 July 2020 in Hindi

Jul 14, 2020   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, July Current Affairs,

Q1. ‘इंडिया साइकल्स 4 चेंज चैलेंज’ किस केंद्रीय मंत्रालय की एक पहल है?

उत्तर- आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय


Q2. उस उष्णकटिबंधीय तूफ़ान का नाम क्या है, जिसके कारण न्यू जर्सी में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन हुआ है? 

उत्तर- फे


Q3. पहली बार भारतीय रेलवे ने आंध्र प्रदेश से विशेष पार्सल ट्रेनों में सूखी मिर्च किस देश में पहुंचाई? 

उत्तर- बांग्लादेश


Q4. कॉरपोरेट उत्कृष्टता श्रेणी में उत्कृष्ट समझौते के तहत किस केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम ने प्रतिष्ठित CII-ITC सस्टेनेबिलिटी अवार्ड 2019 जीता है?
 
उत्तर- एनटीपीसी लिमिटेड


Q5. हाल ही में वाणिज्य उद्योग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 2019-20 में भारत का शीर्ष व्यापारिक भागीदार कौन सा देश रहा? 

उत्तर- अमेरिका


Q6. विश्व जनसंख्या दिवस किस दिन मनाया जाता है?

उत्तर- 11 जुलाई


Q7. हाल ही में किस कंपनी ने जियो प्लेटफार्म्स में 0.15 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 730 करोड़ रुपये का निवेश किया है?

उत्तर- क्वालकॉम वेंचर्स


Q8. किस राज्य में हाल ही में भारत की पहली राज्य स्तरीय ई-लोक अदालत की शुरुआत हुई है?

उत्तर- छत्तीसगढ़


Q9. वैश्विक महामारी कोविड-19 की वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल पूरा करने वाला पहला देश कौन बन गया है?

उत्तर- रूस


Q10. किस राज्य के नादौन पुलिस थाने को देश और राज्य के सर्वश्रेष्ठ पुलिस थाने का दर्जा दिया गया है?

उत्तर- हिमाचल प्रदेश


Q11. हाल ही में भारत-चीन सीमा विवाद के बीच भारतीय सेना ने किस देश से 72 हजार एसआईजी 716 असॉल्ट राइफल खरीदने जा रही है?

उत्तर- अमेरिका


Q12. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने किस देश द्वारा हॉन्गकॉन्ग में लगाए गए 'राष्ट्रीय सुरक्षा कानून' की प्रतिक्रिया में हॉन्गकॉन्ग के साथ अपनी प्रत्यर्पण संधि को निलंबित कर दिया है?

उत्तर- चीन


More. Current Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles