Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 18 July 2020 in Hindi

Jul 18, 2020   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, July Current Affairs,

Q1. किस भारतीय राज्य ने आधार के रूप में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र वाले नए जिलों का गठन करने के लिए एक उच्च-स्तरीय समिति का गठन किया है?

उत्तर- आंध्र प्रदेश


Q2. किस भुगतान एप्लीकेशन ने भारत का पहला नंबरलेस कार्ड लॉन्च किया है?

उत्तर- FamPay


Q3. हाल ही में खबरों में देखा गया चट्टोग्राम बंदरगाह किस देश में स्थित है?

उत्तर- बांग्लादेश


Q4. भारत सरकार ने अपनी आयात नीति में कौन से कृषि उपकरणों के आयात पर अंकुश लगाया है?

उत्तर- पावर टिलर


Q5. नीति आयोग की सिफारिश के अनुसार, बड़ी अवसंरचना परियोजनाओं में उपयोग किए जाने वाले पुनर्नवीनीकरण उत्पादों का प्रतिशत क्या है?

उत्तर- 25 फीसदी


Q6. हाल ही में किस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को SportsAdda ने अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है

उत्तर- ब्रेट ली


Q7. विश्व सर्प दिवस (World Snake Day) किस दिन मनाया जाता है

उत्तर- 16 जुलाई


Q8. पूर्व आईएस अधिकारी और किस राज्य की पहली महिला चुनाव आयुक्त नीला सत्यनारायण का हाल ही में निधन हो गया है

उत्तर- महाराष्ट्र


Q9. दिल्ली सरकार ने खाद्य संरक्षा व मानक अधिनियम के तहत राजधानी में कितने वर्ष के लिए सुगंधित तंबाकू व तंबाकू मिश्रित उत्पादों की बिक्री व भंडारण पर पाबंदी लगा दी है

उत्तर- एक वर्ष


Q10. हाल ही में किस राज्य सरकार ने निजी अस्पतालों में कोरोना के ईलाज हेतु तीन श्रेणी में फीस निर्धारित कर दी है

उत्तर- पंजाब


Q11. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के किस पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी ने सन्यास लेने की घोषणा की है

उत्तर- माइल जेडिनक


Q12. केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल के अनुसार, भारतीय रेलवे अगले कितने साल में 100 फीसदी विद्युत चालित रेल नेटवर्क बन जाएगी

उत्तर- साढ़े तीन साल


More. Current Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles