Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 22 July 2020 in Hindi

Jul 22, 2020   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, July Current Affairs,

Q1. भारत का पहला सार्वजनिक इलेक्ट्रिक वाहन (EV) चार्जिंग प्लाजा किस राज्य / केंद्रशासित प्रदेश में स्थापित किया गया है?

उत्तर- नई दिल्ली


Q2. रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना के लिए खदानों की खरीद के लिए किस कंपनी के साथ अनुबंध किया है?

उत्तर- भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड


Q3. भारतीय नौसेना ने किस देश के साथ मार्ग अभ्यास (PASSEX) शुरू किया है?

उत्तर- अमेरिका


Q4. किस राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश ने अपने सभी पंचायत सदस्यों के लिए 25 लाख रुपये के बीमा कवर को मंजूरी दी है?

उत्तर- जम्मू और कश्मीर


Q5. किस वैश्विक संगठन ने भारत में ‘युवा इंडिया’ नाम का गठबंधन शुरू किया है?

उत्तर- यूनिसेफ


Q6. मध्यप्रदेश के किस राज्यपाल का हाल ही में 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया है?

उत्तर- लालजी टंडन


Q7. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने हाल ही में किस टूर्नामेंट को इस साल स्थगित करने का फैसला लिया है?

उत्तर- मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप


Q8. विश्व बैडमिंटन संघ (बीडब्ल्यूएफ) ने अध्यक्ष पद के कार्यकाल को कितने बार के लिए सीमित करने का फैसला लिया है?

उत्तर- चार के लिए


Q9. किस राज्य सरकार ने अनुसूचित जातियों के सर्वांगीण विकास के लिए 'नवीन रोजगार छतरी योजना’ शुरू की है?

उत्तर- उत्तर प्रदेश


Q10. असम सरकार ने घोषणा की कि राज्य में हाल ही में आई बाढ़ में किस राष्ट्रीय उद्यान के 108 जानवरों की मौत हो गई?

उत्तर- काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान


Q11. जम्मू और कश्मीर प्रशासन ने शहरी स्थानीय निकायों और पंचायती राज संस्थाओं के सभी निर्वाचित सदस्यों को कितने लाख रुपये के जीवन बीमा कवर की घोषणा की?

उत्तर- 25 लाख रुपये


Q12. किस देश ने हाल ही में हांगकांग के साथ अपने प्रत्यर्पण की व्यवस्था को निलंबित कर दिया है?

उत्तर- ब्रिटेन


More. Current Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles