Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 25 July 2020 in Hindi

Jul 25, 2020   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, July Current Affairs,

Q1. किस भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने ‘इंस्टा क्लिक बचत खाता’ लॉन्च किया है?

उत्तर- बैंक ऑफ बड़ौदा


Q2. किस भारतीय मूल की नर्स को COVID-19 सेवाओं के लिए सिंगापुर के राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

उत्तर- कला नारायणसामी


Q3. किस भारतीय वैक्सीन निर्माता द्वारा ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी-एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित कोविड-19 वैक्सीन कैंडिडेट का परीक्षण शुरू किया जायेगा?

उत्तर- सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया


Q4. केंद्र सरकार ने आईटी और बीपीओ कंपनियों के लिए घर से काम करने के लिए जारी निर्देशों को कितने तारीख तक के लिए बढ़ा दिया है

उत्तर- 31 दिसंबर 2020


Q5. किस मशहूर मंदिर ने आदि महोत्सव (जुलाई-अगस्त) के उपलक्ष पर झंडा फहराया है 

उत्तर- मीनाक्षी मंदिर


Q6. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) किस देश में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 आयोजित करना चाहता है

उत्तर- संयुक्त अरब अमीरात


Q7. कोविड लॉकडाउन के दौरान भारत द्वारा आकर्षित विदेशी निवेश का कोष क्या है?

उत्तर- 20 बिलियन डॉलर


Q8. केंद्र सरकार ने जुलाई के बाद किस महीने तक IT और IT- सक्षम सेवा कंपनियों के लिए वर्क फ्रॉम होम छूट को बढ़ा दिया है?

उत्तर- दिसंबर 2020

Q9. केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने छात्रों के मानसिक एवं सामाजिक कल्याण के लिए किस पोर्टल की शुरुआत की है?

उत्तर- मनोदर्पण पहल।


Q10. किस मशहूर नृत्यांगना एवं कोरियोग्राफर का 101 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

उत्तर- अमला शंकर।


Q11. किस देश के राष्ट्रपति ने कोरोना से लड़ने के लिए दवाओं के दाम कम करने की घोषणा की है?

उत्तर- अमेरिका (डोनाल्ड ट्रम्प)


Q12. महाराष्ट्र स्टेट काउंसिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (MSCERT) ने कक्षा 1 से लेकर 10वीं तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए कितने यूट्यूब चैनल खोले हैं?

उत्तर- चार यूट्यूब चैनल ।


More. Current Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles