Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 29 July 2020 in Hindi

Jul 29, 2020   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, July Current Affairs,

Q1. भारतीय मौसम विभाग द्वारा शुरू किए गए मौसम पूर्वानुमान एप्लीकेशन का नाम क्या है?

उत्तर- मौसम |


Q2. फरवरी-जून 2020 की अवधि के लिए नीति आयोग द्वारा रैंक किए गए आकांक्षात्मक जिलों की सूची में किस जिले ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है?

उत्तर- बीजापुर |


Q3. केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने किन उत्पादों के विनिर्माण के लिए उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना और उद्योग पार्क योजना सहित चार योजनाओं की शुरुआत की?

उत्तर- बल्क ड्रग्स और मेडिकल डिवाइस |


Q4. भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) के नए मोबाइल एप्लिकेशन का नाम क्या है?

उत्तर- बीआईएस केयर |


Q5. किस देश के 300 साल पुराने ऐतिहासिक मंदिर का पुनर्निर्माण भारतीय सहायता से किया गया है?

उत्तर- बांग्लादेश |


Q6. जम्मू कश्मीर के राज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू ने सड़को के सुधार के लिए किस प्रोग्राम को शुरू किया है?

उत्तर- Macadamisation Program। 


Q7. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अनुसार, वित्त वर्ष 2020-21 के लिए सरकार ने कितने लाख करोड़ रुपये का विनिवेश लक्ष्य रखा है?

उत्तर- 2.10 लाख करोड़ रुपये |


Q8. छत्तीसगढ़ सरकार ने हाल ही में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रमुख शहरों में लॉकडाउन की अवधि को कितने तारीख तक बढ़ा दिया है?

उत्तर- 6 अगस्त |


Q9. भारत और किस देश ने 27 जुलाई 2020 को रक्षा उद्योग और प्रौद्योगिकी साझा करने समेत कई क्षेत्रों में रणनीतिक सहयोग को बढ़ाने का संकल्प व्यक्त किया है?

उत्तर- इंडोनेशिया |


Q10. हाल ही में किस क्रिकेट बोर्ड ने अपने मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) लुतफुल्लाह स्टेनिकजई (Lutfullah Stanikzai) को पद से बर्खास्त कर दिया है?

उत्तर- अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड |


Q11. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोविड-19 परीक्षण की कितने अत्याधुनिक परीक्षण प्रयोगशालाओं का शुभारंभ किया है?

उत्तर- तीन |


Q12. वियतनाम के प्रधानमंत्री गुयेन ज़ुआन फुक ने कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए किस पर प्रतिबन्ध लगा दिया है?

उत्तर- सभी प्रकार के वन्यजीवों के आयात पर। 


More. Current Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles