Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 07 August 2020 in Hindi

Aug 07, 2020   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, August Current Affairs,

Q1. आरबीआई ने किस योजना के तहत बिना इंटरनेट के 200 रूपए तक ट्रांजैक्शन की सुविधा शुरू की है?

उत्तर- पायलट योजना (अवधि 31 मार्च 2021 तक)


Q2. श्रीलंका के संसदीय चुनाव जीतकर कौन देश के प्रधानमंत्री बन गए हैं?

उत्तर- महिंद्रा राजपक्षे। 


Q3. हाई कोर्ट ने किस यूनिवर्सिटी को ओपन बुक एग्जाम की अनुमति प्रदान कर दी है?

उत्तर- दिल्ली यूनिवर्सिटी। 


Q4. यूएस एजेंसी ने किस देश की दवा को कोरोना मरीजों पर क्लीनिकल ट्रायल को मंजूरी दे दी है?

उत्तर- दक्षिण कोरिया। 


Q5. गृह मंत्रालय ने किस लीग को कराने की मंजूरी प्रदान कर दी है?

उत्तर- इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)।


Q6. रेलवे आज से किस रेल सेवा की शुरुआत करने जा रहा है?

उत्तर- किसान रेल सेवा।


Q7. अमेरिकी सीनेट ने किस नए विधेयक को पारित किया है?

उत्तर- टिक टॉक को सरकारी डिवाइस में बैन करने का। 


Q8. भारत में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या कितनी हो गयी है?

उत्तर- 20,27,074 (41,585 मौतें)


Q9. जम्मू कश्मीर के पूर्व उपराज्यपाल जीसी मुर्मू को किस पद के लिए नियुक्त किया गया है?

उत्तर- CAG। 


Q10. देश में पिछले 24 घंटो में रिकॉर्ड कितने कोरोना के नए मरीज आये हैं?

उत्तर- 62 हजार 538 .


Q11. हाल ही में किस देश ने बड़े पैमाने पर विस्फोट हुआ जो एक बंदरगाह पर संग्रहीत विस्फोटकों द्वारा हुआ है?

उत्तर- लेबनान


Q12. कौन सा भारतीय बैंक आर्टिफिशियल-इंटेलिजेंस संचालित बहुभाषी वॉइस बॉट ‘AXAA’ लॉन्च करने जा रहा है?

उत्तर- एक्सिस बैंक


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles