Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 08 August 2020 in Hindi

Aug 08, 2020   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, August Current Affairs,

Q1. 6 अगस्त, 2020 को दुनिया भर में किस घटना की 75वीं वर्षगांठ मनाई गई?

उत्तर - पहला परमाणु बम हमला


Q2. किस अंतरिक्ष कंपनी के मंगल परीक्षण रॉकेट का उर्ध्व लैंडिंग के साथ सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया था?

उत्तर- स्पेसएक्स


Q3. AI- सक्षम स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए प्रसार भारती के साथ किस प्रौद्योगिकी कंपनी ने भागीदारी की है?

उत्तर- गूगल


Q4. किस वित्तीय संस्थान ने वित्तीय समावेशन के लिए एक ‘इनोवेशन हब’ स्थापित करने की घोषणा की है?

उत्तर- RBI


Q5. जम्मू-कश्मीर के किस पूर्व उप-राज्यपाल को हाल ही में भारत का नया नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) नियुक्त किया गया है?

उत्तर- गिरीश चंद्र मुर्मू


Q6. भारत ने मछली पकड़ने की सुविधा का विस्तार करने के लिए किस देश को 18 मिलियन अमरीकी डालर का ऋण दिया?

उत्तर- मालदीव | 


Q7. हरियाणा सरकार ने किन दो रेसलर को खेल विभाग में डिप्टी डायरेक्टर नियुक्त किया है?

उत्तर- बबीता फोगाट एवं कविता दलाल। 


Q8. किस राज्य में 01 सितम्बर से धार्मिक स्थल खोलने की घोषणा की है?

उत्तर- राजस्थान। 


Q9. किस राज्य सरकार ने लॉकडाउन को 16 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है?

उत्तर- बिहार। 


Q10. पहली किसान रेल किन दो शहरों के बीच चलेगी?

उत्तर- देवलाली से दानापुर


Q11. हाल ही में किस आईआईटी संस्थान ने लोक शिकायतों के पूर्वानुमान विश्लेषण हेतु रक्षा मंत्रालय के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?

उत्तर- आईआईटी कानपुर


Q12. जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को निरस्त करने के एक वर्ष बाद किस देश ने न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में जम्मू-कश्मीर की स्थिति का मुद्दा उठाया है?

उत्तर- चीन


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles