Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 13 August 2020 in Hindi

Aug 13, 2020   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, August Current Affairs,

Q1. ‘स्वच्छ भारत मिशन (SBM) अकादमी’ का उद्घाटन किस शहर में किया गया है?

उत्तर- नई दिल्ली


Q2. सुप्रीम कोर्ट ने किस अधिनियम का हवाला देते हुए बेटियों के समान उत्तराधिकार अधिकारों पर फैसला सुनाया है?

उत्तर- हिंदू उत्तराधिकार (संशोधन) अधिनियम, 2005


Q3. किस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने ‘इतना आसान है’ नामक एक विक्रेता अभियान शुरू किया है?

उत्तर- अमेज़न


Q4. फॉर्च्यून ग्लोबल 500 सूची में किस भारतीय संगठन ने दुनिया की शीर्ष 100 कंपनियों की सूची में प्रवेश किया है?

उत्तर- रिलायंस इंडस्ट्रीज


Q5. हाल ही में किस राज्य सरकार ने सूखे, अत्यधिक वर्षा या बिन मौसम बरसात के कारण फसल नुकसान का सामना करने वाले किसानों हेतु एक नई योजना की शुरुआत की है

उत्तर- गुजरात


Q6. भारतीय वायु सेना ने 12 अगस्त 2020 को लद्दाख क्षेत्र में एचएएल द्वारा निर्मित कितने लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टरों (एलसीएच) को तैनात किया है

उत्तर- दो


Q7. विश्व अंगदान दिवस (World Organ Donation Day) किस दिन मनाया जाता है

उत्तर- 13 अगस्त


Q8. हाल ही में किस राज्य का नगर निगम शहरी निवासियों को वन अधिकार पत्रक प्रदान करने वाला पहला राज्य बन गया है

उत्तर- छत्तीसगढ़


Q9. हाल ही में किस मंत्रालय ने स्वच्छ भारत मिशन अकादमी का शुभारंभ किया है

उत्तर- जल शक्ति मंत्रालय


Q10. अमेरिकी डेमोक्रेट्स पार्टी ने किस भारतीय मूल की महिला को उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार के लिए चुना है

उत्तर- कमला हैरिस


Q11. हाल ही में किस देश ने कोरोना की ‘स्पूतनिक वी वैक्सीन’ के इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है

उत्तर- रूस


Q12. वह राज्य सरकार जिसने महिलाओं के कल्याण के लिए वाईएसआर चेयुता स्कीम को शुरू करने की घोषणा की है

उत्तर- आंध्र प्रदेश


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles