Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 29 August 2020 in Hindi

Aug 29, 2020   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, August Current Affairs,

Q1. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) के अनुसार, एमबीबीएस पाठ्यक्रम में किस मॉड्यूल को नया जोड़ा जायेगा? 

उत्तर- महामारी प्रबंधन


Q2. भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) द्वारा स्थापित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर नए फोरम का प्रमुख कौन है? 

उत्तर- संदीप पटेल


Q3. अर्चना महंत, जिनका निधन हो चुका है, किस पेशे से जुड़ी थीं? 

उत्तर- गायक


Q4. किस भारतीय राज्य ने संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने का प्रस्ताव पारित किया है? 

उत्तर- अरुणाचल प्रदेश


Q5. हुलहुमाले सेंट्रल पार्क, जो हाल ही में खबरों में देखा गया था, किस देश में स्थित है? 

उत्तर- मालदीव


Q6. हाल ही में किस देश ने एक समारोह के दौरान पाकिस्तानी नौसेना के लिये निर्मित एक उन्नत नौसैनिक युद्धपोत लॉन्च किया है

उत्तर- चीन


Q7. वह देश जो लगभग दस लाख रोहिंग्याओं को ‘भाषण चार द्वीप’ पर स्थानांतरित करने की योजना बना रहा है

उत्तर- बांग्लादेश


Q8. वह देश जिसके साथ भारत ने राष्ट्रीय समन्वय समिति की पहली बैठक की सह-अध्यक्षता की है?

उत्तर- उज्बेकिस्तान


Q9. केंद्र सरकार खाद्य सामग्रियों में ट्रांस फैट पांच प्रतिशत से घटाकर कितने प्रतिशत करने की तैयारी कर रही है

उत्तर- दो प्रतिशत


Q10. किस देश में खुदाई के दौरान 300 मीटर नीचे 3800 साल पुरानी किराट देवी की मूर्ति मिली है

उत्तर- नेपाल


Q11. केंद्र की तरफ से निर्यात सुविधाओं पर आधारित रैंकिंग में किस राज्य को पहला स्थान प्राप्त हुआ है

उत्तर- गुजरात


Q12. द्रोणाचार्य पदक विजेता किस एथलेटिक्स कोच का 79 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है?

उत्तर : पुरुषोत्तम राय


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles