Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 12 September 2020 in Hindi

Sep 12, 2020   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, September Current Affairs,

Q1. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 09 सितम्बर 2020 को किस राज्य के स्ट्रीट वेंडर्स के साथ 'स्वनिधि संवाद' किया है

उत्तर- मध्य प्रदेश


Q2. हाल ही में किस देश की सरकार ने सोशल मीडिया पर फर्जी सूचना और अफवाह फैलाने से लड़ने हेतु ‘असोल चीनी’ या ‘रियल-शुगर’ नाम से एक अभियान शुरू किया है

उत्तर- बांग्लादेश


Q3. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने सिरेमिक उद्योग को गैस बिल में कितने प्रतिशत रियायत देने की घोषणा की है

उत्तर- 16 प्रतिशत


Q4. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के अनुसार, केंद्र सरकार ने 5 वर्षों में सूक्ष्मत सिंचाई के अंतर्गत कितने लाख हेक्टेयर भूमि कवर करने का लक्ष्य  रखा है

उत्तर- 100 लाख हेक्टेयर   


Q5. त्रिपुरा ने सिपाही ज़िला के सोनमुरा से किस देश के साथ अपने अंतर्देशीय जलमार्ग को खोल दिया है

उत्तर- बांग्लादेश  


Q6. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को किस पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया है

उत्तर- नोबेल शांति पुरस्कार


Q7. ईपीएफओ ने पिछले वित्त वर्ष में कितने प्रतिशत ब्याज को दो किस्तों में देने की घोषणा की है

उत्तर- 8.5 प्रतिशत


Q8. अमेरिकी कंपनी सिल्वर लेक ने रिलायंस रिटेल में कितने फीसदी हिस्सेदारी 7500 करोड़ रूपए में खरीदी है

उत्तर- 1.75 फीसदी


Q9. इंग्लैंड का जो खिलाड़ी आईसीसी टी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में प्रथम पायदान पर पहुँच गया है

उत्तर- डेविड मलान


Q10. हाल ही में किस भारतीय पूर्व क्रिकेटर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने एवं अपने सन्यास को तोड़ने के लिए बीसीसीआई को चिठ्ठी लिखी है

उत्तर- युवराज सिंह


Q11. विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस किस दिन मनाया जाता है

उत्तर- 10 सितंबर


Q12. हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से हाल ही में भारत, ऑस्ट्रेलिया और किस देश के बीच त्रिपक्षीय वार्ता का आयोजन किया गया है 

उत्तर- फ्रांस


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles