Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 25 September 2020 in Hindi

Sep 25, 2020   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, September Current Affairs,

Q1. अंतरराष्ट्रीय पत्रिका ‘टाइम’ ने 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में किस भारतीय अभिनेता को शामिल किया है

उत्तर- आयुष्मान खुराना


Q2. डीआरडीओ ने किस राज्य में फायरिंग रेंज में स्वदेशी रूप से विकसित लेजर-गाइडेड एंटी-टैंक मिसाइल (ATGM) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है

उत्तर- महाराष्ट्र


Q3. वह देश जिसने भारत समेत तीन देशों की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है

उत्तर- सऊदी अरब


Q4. हाल ही में किस रेल राज्य मंत्री का 65 वर्ष की उम्र में कोरोना के कारण निधन हो गया है

उत्तर- सुरेश अंगड़ी


Q5. किस पहली महिला को राफेल लड़ाकू विमान उड़ाने के लिए चुना गया है

उत्तर- शिवांगी सिंह


Q6. संयुक्त राष्ट्र ने कोरोना महामारी की सुस्ती के कारण 2020 में कितने प्रतिशत अर्थव्यवस्था रहने का अनुमान जताया है

उत्तर- 5.9 प्रतिशत


Q7. किस केंद्रीय मंत्री ने मोदी कैबिनेट से कृषि सम्बन्धी विधेयक का विरोध करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?

उत्तर- हरसिमरत कौर। 


Q8. कर्नाटक के किस राज्यसभा सांसद का कोरोना के कारण निधन हो गया है?

उत्तर- अशोक गस्ती। 


Q9. उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) ने रक्षा क्षेत्र में विदेशी कंपनियों के निवेश के प्रतिशत को 49 से बढ़ाकर कितने प्रतिशत कर दिया है?

उत्तर- 74 प्रतिशत। 


Q10. किस देश ने अपने सभी लोगों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन देने की योजना जारी की है?

उत्तर- अमेरिका। 


Q11. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गयी वनडे सीरीज में किस टीम ने अंतिम मैच में 3 विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है?

उत्तर- ऑस्ट्रेलिया। 


Q12. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कितने वर्ष के हो गए हैं?

उत्तर- 70 वर्ष। 


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles