Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 30 September 2020 in Hindi

Sep 30, 2020   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, September Current Affairs,

Q1.‘गंगा अवलोकन’ क्या है, जो हाल ही में सुर्ख़ियों में था?

उत्तर- संग्रहालय


Q2. भारत ने किस देश के साथ ‘ग्रीन स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप’ स्थापित करने की घोषणा की?

उत्तर- डेनमार्क


Q3. लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी नयी सूची में किसे एक बार फिर से सूचना प्रौद्योगिकी पर बनी समिति के मुखिया बनाया गया है?

उत्तर- शशि थरूर। 


Q4. किसे विदेश मामलों की संसदीय समिति का सदस्य चुना गया है?

उत्तर- हरसिमरत कौर बादल। 


Q5. आईआईएफएल वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड और हुरुन इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक कौन लगातार 9वें वर्ष देश के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं?

उत्तर- मुकेश अंबानी।


Q6. कोविड-19 से बढ़ते राजकोषीय घाटे की भरपाई के लिए सरकार किस कंपनी में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच सकती है?

उत्तर- एलआईसी।


Q7. मानवाधिकार के लिए काम करने वाली किस कंपनी ने देश से अपना कारोबार समेट लिया है?

उत्तर- एमनेस्टी इंटरनैशनल।


Q8. भारत में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या कितनी हो गयी है?

उत्तर- 6२,25,764 (97,497 मौतें).


Q9. 29 सितम्बर को विश्व भर में किस दिवस के रूप में मनाया गया है?

उत्तर- World Heart Day.


Q10. डिस्कवरी साउथ एशिया की एमडी मेघा टाटा को किसका निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है?

उत्तर- इंटेरनेशनल एडवरटाइजिंग एसोसिएशन (आईएए)। 


Q11. एशियाई विकास बैंक (ADB) ने राजस्थान के शहरों में जल आपूर्ति एवं स्वच्छता के बुनियादी ढाँचे और सेवाओं के वित्तपोषण के लिये कितने मिलियन डॉलर के ऋण को मंज़ूरी दे दी है

उत्तर- 300 मिलियन डॉलर |


Q12. हिमालयन चंद्र टेलीस्कोप के हाल ही में कितने साल पूरे कर लिए है

उत्तर- 20 साल |


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles