Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 01 October 2020 in Hindi

Oct 01, 2020   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, October Current Affairs,

Q1. किस ई-कॉमर्स कंपनी ने तमिलनाडु में एक नया ‘फुलफिल्मेंट सेंटर’ लांच किया है?

उत्तर- अमेज़न |


Q2. किस सार्वजनिक क्षेत्र के संगठन ने उर्जा मंत्रालय के साथ हस्ताक्षर किए हैं, और वर्ष 2020-21 के लिए अपने लक्ष्य निर्धारित किए हैं?

उत्तर- एनटीपीसी |


Q3. दिल्ली से मेरठ के बीच बन रहे रैपिड रेल के लिए 50 करोड़ डॉलर का कर्ज किसने मंजूर कर दिया है?

उत्तर- ब्रिक्स देशों के बैंक नव किवास बैंक।


Q4. सरकार की ओर से अंतर्राष्ट्रीय यात्री उड़ानों को कब तक निलंबित कर दिया गया है?

उत्तर- 31 अक्टूबर।


Q5.  भारत ने ओडिशा के बालासोर में किस मिसाइल के नए संस्करण का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है?

उत्तर- ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल। स्वीट्वेंर्लै


Q6. आयकर विभाग ने वर्ष 2018-19 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की तिथि कब तक के लिए बढ़ा दी है?

उत्तर- 30 नवंबर। 


Q7. अमेरिका की निजी इक्विटी कंपनी सिल्वरलेक पार्टनर्स ने रिलायंस रिटेल में कितने करोड़ रूपए का अतिरिक्त निवेश करने की घोषणा की है?

उत्तर- 1875 करोड़ रूपए। 


Q8. भारत में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या कितनी हो गयी है?

उत्तर- 63,12,585 (98,778 मौतें).


Q9. उत्तर प्रदेश सरकार ने किस सांसद को Y-प्लस सेक्योरिटी प्रदान की है?

उत्तर- रवि किशन (गोरखपुर)


Q10. स्विट्जरलैंड ने किस टेनिस स्टार ने अपने करियर का 150वां ग्रैंडस्लैम मैच जीता है?

उत्तर- स्टेन वावरिंका। 


Q11. अन्तरराष्ट्रीय अनुवाद दिवस (International Translation Day) किस दिन मनाया जाता है

उत्तर- 30 सितम्बर | 


Q12. बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में लखनऊ की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने मामले पर फैसला सुनाते हुए सभी कितने आरोपियों को बरी कर दिया है

उत्तर- 32


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles