Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 03 October 2020 in Hindi

Oct 03, 2020   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, October Current Affairs,

Q1. रिलायंस रिटेल में 1.4% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने वाली मुबाडाला इन्वेस्टमेंट किस देश में बेस्ड है?

उत्तर- संयुक्त अरब अमीरात |


Q2. भारत ने किस देश में 100-बेड वाले अस्पताल, 22,000-सीटर स्टेडियम बनाने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की है?

उत्तर- मालदीव |


Q3. किस देश के राष्ट्रपति एवं उनकी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए है?

उत्तर- अमेरिका। 


Q4. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया की सबसे लम्बी सुरंग का उद्घाटन करेंगे उसका नाम क्या है?

उत्तर- अटल टनल। 


Q5. ट्रम्प सरकार द्वारा किस वीजा पर लगाए गए प्रतिबन्ध पर एक अमेरिकी अदालत ने रोक लगा दी है?

उत्तर- एच-1 बी वीजा। 


Q6. 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की किस जयंती को मनाया गया?

उत्तर- 151वीं। 


Q7. एनएचपीसी लिमिटेड के नए निदेशक (वित्त) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

उत्तर- आरपी गोयल। 


Q8. भारत में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या कितनी हो गयी है?

उत्तर- 64,73,545 (100,842 मौतें).


Q9. स्वच्छ भारत पुरस्कार 2020 में किन राज्यों को पहला एवं दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है?

उत्तर- गुजरात एवं उत्तर प्रदेश। 


Q10. किस आईएएस अधिकारी को केंद्रीय औषधि सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है?

उत्तर- सुश्री एस अपर्णा। 


Q11. किस राज्य सरकार ने लघु और सीमांत किसानों के लिए जल कल योजना शुरू की है

उत्तर- आंध्र प्रदेश |


Q12. वेदांतु नामक ऑनलाइन ट्यूशनिंग प्लेटफार्म के ब्रांड एम्बेसडर किसे नियुक्त किया गया है 

उत्तर- आमिर खान |


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles