Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 09 October 2020 in Hindi

Oct 09, 2020   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, October Current Affairs,

Q1. यूजीसी ने हाल ही में देश के कितने विश्वविद्यालयों को फर्जी घोषित किया है

उत्तर- 24


Q2. हाल ही में अमेरिका के किस मशहूर सिंगर का 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया

उत्तर- जॉनी नैश


Q3. हाल ही में किस भारतीय महिला पहलवान ने हरियाणा के खेल और युवा विभाग में उपनिदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है 

उत्तर- बबीता फोगाट


Q4. केंद्र सरकार ने 15 अक्टूबर से कितने फीसदी जनता के साथ सिनेमाघर खोलने की इजाजत दे दी है

उत्तर- 50 फीसदी


Q5. हाल ही में किस देश ने हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल जिरकॉन का सफल परीक्षण किया है

उत्तर- रूस


Q6. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में भारत और किस देश के बीच साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग को लेकर समझौते (एमओसी) पर हस्ताक्षर को मंजूरी दे दी है

उत्तर- जापान


Q7. केंद्र सरकार ने किस योजना के तहत मोबाइल उत्पादन के 16 प्रस्तावों एवं 11 हजार करोड़ रूपए प्रोत्साहन के रूप में देने की मंजूरी दे दी है?

उत्तर- उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना (पीएलआई).


Q8. एसबीआई बैंक के नए चेयरमैन के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

उत्तर- दिनेश कुमार खारा। 


Q9. केंद्र सरकार ने हाल ही में किसे RBI का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है

उत्तर- एम. राजेश्वर राव


Q10. केंद्र सरकार ने तीन प्रतिष्ठित अर्थशास्त्रियों आशिमा गोयल, जयंत आर वर्मा और किसको एमपीसी के सदस्य के रूप में नियुक्त किया है

उत्तर- शशांक भिडे


Q11. भारत ने किस सुपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है?

उत्तर- सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड रिलीज ऑफ टॉरपीडो (स्मार्ट).


Q12. किस महिला क्रिकेट टीम ने वनडे क्रिकेट में लगातार 20वीं जीत दर्ज की है?

उत्तर- ऑस्ट्रेलिया।


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles