Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 25 October 2020 in Hindi

Oct 25, 2020   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, October Current Affairs,

Q1. फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने किस देश को ग्रे लिस्ट में बरक़रार रखा है?

उत्तर- पाकिस्तान। 


Q2. पीएम नरेंद्र मोदी आज गुजरात में किस योजना सहित तीन प्रोजेक्ट्स की शुरुआत करेंगे?

उत्तर- किसान सूर्योदय योजना। 


Q3. आईपीएल इतिहास में पहली बार कौन सी टीम 10 विकेट से हारी है?

उत्तर- चेन्नई सुपरकिंग्स।


Q4. 35 साल के बाद भारत को किस गवर्निंग बॉडी की अध्यक्षता प्रदान की गयी है?

उत्तर- अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ)।


Q5. सीजीडब्ल्यूए ने पानी की बर्बादी और बेवजह इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए कितना दंड निर्धारित किया है?

उत्तर- 01 लाख रूपए जुर्माना एवं 05 साल तक जेल।


Q6. किस देश के उपराष्ट्रपति कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं?

उत्तर- कोलंबिया। 


Q7. एशिया में प्रभाव रखने वाले 10 सबसे शक्तिशाली देशों में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है?

उत्तर- चौथा। 


Q8. भारत में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या कितनी हो गयी है?

उत्तर- 78,14,682 (1,179,56 मौतें).


Q9. सीमा मुस्तफा को किसका नया अध्यक्ष चुना गया है?

उत्तर- एडिटर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया। 


Q10. उत्तराखंड राज्य सरकार ने किस योजना का उद्घाटन किया है?

उत्तर- एकीकृत कृषि ग्राम योजना। 


Q11. हाल ही में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रोपड़ के स्थायी परिसर का उद्घाटन किया गया। यह संस्थान किस राज्य में स्थित है?

उत्तर- पंजाब


Q12. ‘परिणाम मंजुशा’ किस संस्था का डिजिटल शैक्षणिक भंडार है?

उत्तर- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles