Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 28 October 2020 in Hindi

Oct 28, 2020   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, October Current Affairs,

Q1. अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए-ई-बोर्डिंग सुविधा शुरू करने वाला पहला हवाई अड्डा कौन सा है?

उत्तर- हैदराबाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा |


Q2. किस संस्था ने संपर्क रहित कैशलेस भुगतान को प्रोत्साहित करने के लिए ‘RuPay Festive Carnival’ शुरू किया है?

उत्तर- नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया |


Q3. अमेरिका ने ताइवान को २.37 अरब डॉलर में किस मिसाइल की डील को मंजूरी दे दी है?

उत्तर- हार्पून मिसाइल। 


Q4. केंद्र सरकार ने किन राज्यों में बाहरी लोगों को फैक्ट्री, घर या दुकान के लिए जमीन खरीदने की मंजूरी प्रदान कर दी है?

उत्तर- जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख। 


Q5. केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा की मजबूती और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए कितने अपराधियों को आतंकवादी घोषित कर दिया है?

उत्तर- 18 अपराधी। 


Q6. 25 वर्ष तक एचडीएफसी की कमान सँभालने वाले आदित्य पुरी ने किसे नए सीईओ की जिम्मेदारी सौंप दी है?

उत्तर- शशिधर जगदीशन। 


Q7. आंध्र प्रदेश में किस उत्सव को मनाया जा रहा है?

उत्तर- बन्नी उत्सव। 


Q8. भारत में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या कितनी हो गयी है?

उत्तर- 79,90,322 (1,20,010 मौतें).


Q9. आज के दिन (28 अक्टूबर) को किस दिवस के रूप में मनाया जाता है?

उत्तर- अंतर्राष्ट्रीय एनिमेशन डे। 


Q10. हार्ले डेविडसन ने किस कंपनी के साथ मिलकर भारतीय बाजार में आने की घोषणा की है?

उत्तर- हीरो मोटोकॉर्प। 


Q11. फेसबुक की भारत प्रमुख ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है उनका नाम क्या है?

उत्तर- अंखी दास। 


Q12. केंद्र सरकार ने देश में अनलॉक-५ के तहत सितम्बर में जारी किये गए दिशा निर्देश को कब तक के लिए बढ़ा दिया गया है?

उत्तर- 30 नवंबर। 


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles