Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 01-02 November 2020 in Hindi

Nov 02, 2020   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, November Current Affairs,

Q1. किस समूह ने 50 साल के पट्टे पर मंगलुरु हवाई अड्डे का प्रभार लिया है?

उत्तर- अडानी समूह


Q2. Annual Status of Education Report (एएसईआर) 2020 के अनुसार, सर्वेक्षण में शामिल बच्चों में से कितने प्रतिशत के पास ऑनलाइन कक्षाओं तक पहुँच उपलब्ध थी?

उत्तर- 11


Q3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली में किस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे?

उत्तर- सीबीआई की ओर से आयोजित सतर्कता एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ राष्ट्रीय सम्मेलन (थीम-सतर्क भारत – समृद्ध भारत)।


Q4. लुईस हैमिल्टन ने किस फार्मूला वन रेस को जीतकर रिकॉर्ड अपने करियर की 93वीं जीत दर्ज की है?

उत्तर- एमिलिया रोमाग्ना ग्रां प्री। 


Q5. पॉवरग्रिड कार्पोरेशन ऑफ़ इंडिया के नए निदेशक के रूप में किसने पदभार संभाल लिया है?

उत्तर- अभय चौधरी।


Q6. तमिलनाडु का कृषि मंत्री का 72 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है उनका नाम क्या है?

उत्तर- आर दोरईक्कान्नू।


Q7. कौन सा अम्पायर सबसे ज्यादा वनडे मैच (210) में अम्पायरिंग करने वाले विश्व के पहले व्यक्ति बन गए हैं?

उत्तर- अलीम डार। 


Q8. भारत में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या कितनी हो गयी है?

उत्तर- 82,29,313 (1,22,607 मौतें).


Q9. कौन सा देश विश्व में सबसे ज्यादा प्लास्टिक कचरे के निर्माण में पहले स्थान पर पहुँच गया है?

उत्तर- अमेरिका। 


Q10. भारत ने किस देश से 11000 कोल्ड वेदर क्लोथिंग सिस्टम खरीदने का समझौता किया है?

उत्तर- यूएसए। 


Q11. एंट्रिक्स कॉर्पोरेशन, जो हाल ही में खबरों में देखा गया था, किस संगठन की वाणिज्यिक शाखा है?

उत्तर- इसरो


Q12. कौन सा क्रिकेटर T20 क्रिकेट में 1000 छक्के लगाने वाला पहला बल्लेबाज बन गया है?

उत्तर- क्रिस गेल


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles