Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 03 November 2020 in Hindi

Nov 03, 2020   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, November Current Affairs,

Q1. पश्चिम राज्य सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को कब तक के लिए बढ़ा दिया है?

उत्तर- 30 नवंबर। 


Q2. पंजाब के बाद अब किस राज्य सरकार ने कृषि बिल के खिलाफ संशोधन बिल पास कर दिया है?

उत्तर- राजस्थान सरकार। 


Q3. ओडिया फिल्मों के दिग्गज फिल्मकार का 72 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया उनका नाम क्या है?

उत्तर- राज गोपाल मिश्रा। 


Q4. कौन भारतीय क्रिकेट टीम का नया पोशाक प्रायोजक बन गया है?

उत्तर- एमपीएल। 


Q5. किस राज्य सरकार ने चीनी पटाखों के आयात या बिक्री को दंडनीय अपराध घोषित किया है?

उत्तर- हरियाणा सरकार। 


Q6. फ़्रांस में खेली गयी अलेक्सिस वेस्टाइन इंटरनेशल मुक्केबाजी टूर्नामेंट में किन भारतीय मुक्केबाजों ने स्वर्ण पदक जीता है?

उत्तर- अमित पंघाल और संजीत। 


Q7. भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष का कोरोना के कारण निधन हो गया है उनका नाम क्या था?

उत्तर- एमएस सुलतान। 


Q8. भारत में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या कितनी हो गयी है?

उत्तर- 82,67,623 (1,23,097 मौतें).


Q9. देश की राजधानी में कब से खुली सिगरेट एवं बीड़ी बेचने पर पूर्ण रूप से सरकार की ओर से प्रतिबन्ध लगाने की घोषणा की गयी है?

उत्तर- 01 दिसंबर। 


Q10. ओडिसा सरकार ने किस फर्राटा धाविका को समय से पहले पदोन्नति देने की घोषणा की है?

उत्तर- दुति चंद। 


Q11. किस भारतीय राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश ने फोर्टीफाईड चावल के वितरण की योजना लांच की है?

उत्तर- छत्तीसगढ़ |


Q12. जीएसटी मुआवजे के लिए 16 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों को 2 किश्त के रूप में कितनी राशि जारी की गई है?

उत्तर- 6000 करोड़ रुपये |


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles