Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 04 November 2020 in Hindi

Nov 04, 2020   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, November Current Affairs,

Q1. किस भारतीय राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश ने फोर्टीफाईड चावल के वितरण की योजना लांच की है?

उत्तर- छत्तीसगढ़


Q2. जीएसटी मुआवजे के लिए 16 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों को 2 किश्त के रूप में कितनी राशि जारी की गई है?

उत्तर- 6000 करोड़ रुपये


Q3. भारत के शीर्ष वैज्ञानिकों की सूची में यूजीसी समिति के चेयरमैन को शामिल किया गया है उनका नाम क्या है?

उत्तर- प्रोफेसर आरसी कुहाड़। 


Q4. पद्म पुरस्कार से सम्मानित वायलिन वादक का 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है उनका नाम क्या था?

उत्तर- टीएन कृष्णन। 


Q5. कोरोना के कारण यूएई में होने वाली किस महासभा को पहली बार टाल दिया गया है?

उत्तर- इंटरपोल की सालाना महासभा। 


Q6. वेस्टइंडीज के किस क्रिकेटर ने सन्यास ले लिया है?

उत्तर- मार्लोन सैमुअल्स। 


Q7. भारतीय मूल की प्रियंका राधाकृष्णन को किस देश में मंत्री बनाया गया है?

उत्तर- न्यूजीलैंड। 


Q8. भारत में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या कितनी हो गयी है?

उत्तर- 83,13,877 (1,23,611 मौतें).


Q9. चेन्नई सुपरकिंग्स के किस खिलाड़ी ने क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा कर दी है?

उत्तर- शेन वॉटसन। 


Q10. एक रिपोर्ट के अनुसार सरकार ने किस योजना के तहत २.५ करोड़ ग्रामीण घरों को नल कनेक्शन दिया है?

उत्तर- जल जीवन मिशन।  


Q11. किस भारतीय कंपनी को विमेंस टी20 चैलेंज 2020 के टाइटल स्पांसर के रूप में घोषित किया गया है?

उत्तर- जियो


Q12. किस भारतीय राज्य द्वारा गरीब परिवारों और सार्वजनिक कार्यालयों के लिए मुफ्त इंटरनेट के लिए पहली परियोजना लांच की गयी है?

उत्तर- केरल


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles